Uttar Pradesh

राजभवन में उत्तराखंड राज्य के स्थापना दिवस समारोह का हुआ आयोजन

कलाकारों के साथ राज्यपाल आनंदीबेन पटेल

–देश का सबसे अधिक मंदिरों वाला राज्य उत्तराखंड: आनंदीबेन पटेल

लखनऊ, 05 दिसम्बर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल की अध्यक्षता में गुरूवार को राजभवन में उत्तराखंड राज्य के स्थापना दिवस समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर राज्यपाल ने जल की महिमा और जल संरक्षण के सुझावों पर आधारित संगीतमय ‘जल चालीसा’ के ऑडियो का विमोचन किया। राज्यपाल ने उत्तराखंड की समृद्ध सांस्कृतिक परम्परा का उल्लेख करते हुए राज्य के विकास और प्राकृतिक सौंदर्य की प्रशंसा की। समारोह में एन0सी0जेड0सी0सी0, प्रयागराज और उत्तर प्रदेश संस्कृति विभाग द्वारा उत्तराखंड की लोक कला, गायन और नृत्य का शानदार प्रदर्शन किया गया, जिसकी राज्यपाल ने सराहना की।

उन्होंने कहा कि उत्तराखंड के लोग देश भक्त होते हैं तथा सहयोग और सद्भाव के साथ रहते हैं। उत्तराखंड की भूमि मंदिरों की भूमि है, जहां सबसे अधिक धार्मिक स्थल स्थित हैं। उन्होंने कहा कि बीते 10 वर्षों में उत्तराखंड का अभूतपूर्व विकास हुआ है, जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के सक्षम नेतृत्व का परिणाम है।

राज्यपाल ने उत्तराखंड के निवासियों की मेहनत और समर्पण की सराहना की। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड के लोग पहाड़ों को काटकर सीढ़ीदार खेत बनाते हैं और मोटे अनाज (श्रीअन्न) की खेती करते हैं। उन्होंने केंद्र सरकार द्वारा मोटे अनाज को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने के प्रयासों की प्रशंसा की, जिससे उत्तराखंड के किसानों को बड़ा लाभ हुआ है।

राज्यपाल ने उत्तराखंड के चारधाम गंगोत्री, यमुनोत्री, केदारनाथ और बद्रीनाथ की आध्यात्मिक महत्ता का भी उल्लेख किया। पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए ‘होम स्टे योजना‘ की सराहना करते हुए राज्यपाल ने कहा कि पर्यटन ऐसा क्षेत्र है, जो न्यूनतम निवेश में अधिक रोजगार प्रदान करता है। इससे होटल व्यवसाय, छोटे दुकानदार, वाहन चालक, टूरिस्ट गाइड और अन्य जुड़े सभी लोगों को लाभ होता है। उन्होंने नैनीताल, मंसूरी, औली, रानीखेत, भीमताल, कौसानी, लैंसडाउन, पिंडारी ग्लेशियर, और हरिद्वार जैसे पर्यटन स्थलों का उल्लेख किया और कहा कि उत्तराखंड का हरिद्वार पूरे वर्ष तीर्थयात्रियों से भरा रहता है और यहां कुम्भ मेले का भी आयोजन होता है, जो भारत की सांस्कृतिक धरोहर का प्रतीक है।

इस अवसर पर राजभवन में उत्तराखंड राज्य की समृद्ध संस्कृति, पारम्परिक खानपान, संगीत, प्रमुख तीर्थ स्थलों और महान व्यक्तित्वों पर आधारित एक प्रदर्शनी का भी आयोजन किया गया। राज्यपाल ने इस प्रदर्शनी और रंगोली कृतियों का अवलोकन किया। कार्यक्रम के दौरान उत्तराखंड राज्य पर केंद्रित एक विशेष डाक्यूमेंट्री भी प्रदर्शित की गई। इस दाैरान अपर मुख्य सचिव राज्यपाल डॉ0 सुधीर महादेव बोबडे, संस्कृति विभाग तथा एनसीजेडसीसी, प्रयागराज के अधिकारी, विशेष सचिव राज्यपाल श्रीप्रकाश गुप्ता, विशेष कार्याधिकारी शिक्षा डॉ0 पंकज एल0 जानी, विशेष कार्याधिकारी राज्यपाल अशोक देसाई व राजभवन के अधिकारीगण व कर्मचारीगण समेत विभिन्न गणमान्य एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / बृजनंदन

Most Popular

To Top