RAJASTHAN

राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान का स्थापना दिवस समारोह शनिवार को

राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान के 50वीं वर्षगांठ पर होगा एलुमनाई मीट का आयोजन

जयपुर, 7 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान की 50वें स्थापना दिवस के अवसर पर शनिवार को मुख्य समारोह आयोजित किया जा रहा है।

स्थापना दिवस के अवसर पर शनिवार को आयोजित मुख्य समारोह कार्यक्रम में माननीय केंद्रीय आयुष राज्य मंत्री, भारत सरकार प्रताप राव जाधव, सांसद जयपुर मंजू शर्मा, हवा महल विधायक बालमुकुंद आचार्य महाराज, आयुष सचिव भारत सरकार वैद्य राजेश कोटेचा, उप महानिदेशक आयुष मंत्रालय भारत सरकार सत्यजीत पॉल, कुलपति राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान प्रोफेसर संजीव शर्मा के साथ अन्य विशिष्ट अतिथि शामिल होंगे।

गौरतलब है कि राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान मानद विश्वविद्यालय जयपुर की स्थापना आरोग्य सप्तमी सात फरवरी 1976 के पावन दिवस पर हुई थी एवं संस्थान उत्कृष्टता के गौरवशाली 50वें वर्ष में प्रवेश कर रहा है। संस्थान इस वर्ष को स्वर्ण जयंती वर्ष के रूप में मनाने जा रहा है। 7 फरवरी 2025 को 50वें स्थापना दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान जयपुर द्वारा जोरावर सिंह गेट स्थित संस्थान परिसर में विभिन्न कार्यक्रमों का भव्य स्तर पर आयोजन हो रहे है।

—————

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top