West Bengal

तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री जॉन बारला, बोले-दिल्ली से लौटकर लूंगा फैसला

तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री जॉन बारला, बोले-‘दिल्ली से लौटकर लूंगा फैसला'

अलीपुरद्वार, 19 जनवरी (Udaipur Kiran) । पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री जॉन बारला तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं। अगर सब कुछ ठीक रहा तो वह मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के इसी महीने अलीपुरदुआर दौरे के दौरान तृणमूल का झंडा थाम लेंगे।

2024 के लोकसभा चुनाव में अलीपुरद्वार निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा का टिकट न मिलने पर बारला ने पार्टी से दूरी बना लिया था। टिकट नहीं मिलने पर उन्होंने चुनाव में भाजपा के उम्मीदवार और पार्टी के जिलाध्यक्ष मनोज तिग्गा को लेकर विवादित बयान दिया था। जॉन ने लोकसभा चुनाव में पार्टी के लिए प्रचार नहीं किया था। इसके बजाय उन्होंने चुनाव प्रचार के दौरान मनोज का विरोध किया। इसके बाद से भाजपा और बारला के बीच दूरी बढ़ गई।

जॉन बारला ने फोन पर बताया कि मैं सत्तारूढ़ पार्टी में शामिल हो सकता हूं। यह आश्चर्य की बात नहीं है। फिलहाल मैं दिल्ली में हूं क्योंकि मेरी पत्नी बीमार हैं। वहां से वापस आकर कोई निर्णय लूंगा। भाजपा ने मुझे धोखा दिया है।

उल्लेखनीय है कि भाजपा ने 2019 के लोकसभा चुनाव में चाय बेल्ट वोट बैंक के लिए बारला पर भरोसा किया था। बारला ने भी इसका जवाब अलीपुरद्वार सीट जीतकर दिया। लेकिन बाद में सांसद बारला को लेकर अलीपुरद्वार जिला भाजपा और मतदाताओं में तीव्र असंतोष फैल गया। इसलिए, भाजपा ने 2024 में उन्हें दोबारा टिकट नहीं दियाा।

मदारीहाट विधानसभा उपचुनाव में जीत के बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी करीब एक साल बाद अलीपुरद्वार जिले का दौरा कर रही हैं। वह 21 तारीख की दोपहर को मालदा से अलीपुरद्वार जिले के कालचीनी ब्लॉक के मालंगी आ रहे हैं। उस दिन वह मालंगी फॉरेस्ट बंगले में रात्रि विश्राम करेंगी। सब कुछ ठीक रहा तो 21 की रात बारला मालंगी फॉरेस्ट बंगले में मुख्यमंत्री से मुलाकात कर सकते हैं।

तृणमूल सूत्रों के मुताबिक 23 तारीख को कालचीनी के सुभाषिनी चाय बागान में मुख्यमंत्री की प्रशासनिक बैठक के बाद पूर्व केंद्रीय मंत्री सत्तारूढ़ दल में शामिल हो सकते हैं।

(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार

Most Popular

To Top