जम्मू, 24 अगस्त (Udaipur Kiran) । शनिवार को अखनूर के पूर्व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) मोहन लाल भगत भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हो गए हैं। जम्मू में भाजपा मुख्यालय में औपचारिक रूप से उनका स्वागत किया गया जिसमें पार्टी के कई प्रमुख नेता मौजूद थे। जम्मू-कश्मीर भाजपा के अध्यक्ष रविंद्र रैना ने स्वागत समारोह का नेतृत्व किया जिसमें सांसद (लोकसभा) जुगल किशोर शर्मा और भाजपा जिला अध्यक्ष और पूर्व विधायक राजीव शर्मा सहित पार्टी के अन्य वरिष्ठ सदस्य शामिल थे।
इस मौके पर रैना ने नरेंद्र मोदी सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं की सराहना की और गरीबों और जरूरतमंदों पर उनके प्रभाव पर जोर देते हुए कहा कि यह भाजपा की अपने नागरिकों के समग्र विकास के प्रति प्रतिबद्धता का प्रमाण है। उन्होंने समावेशी विकास के लिए पार्टी के समर्पण को रेखांकित किया और विपक्षी गठबंधन की आलोचना की विशेष रूप से नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी) और कांग्रेस पर निशाना साधा। रैना ने कहा विपक्षी गठबंधन राष्ट्र-विरोधी एजेंडे पर काम कर रहा है। एनसी और कांग्रेस ने जम्मू-कश्मीर में भाजपा के बढ़ते प्रभाव के डर से गठबंधन किया है।
उन्होंने आगे कहा कि राजनीतिक कैदियों की रिहाई के लिए गठबंधन का दबाव मौजूदा सरकार के तहत की गई प्रगति को कम करने का एक गुमराह करने वाला प्रयास है। वहीं जुगल किशोर शर्मा ने भी भगत का गर्मजोशी से स्वागत किया और कहा कि पार्टी में उनके शामिल होने से क्षेत्र में पार्टी की स्थिति मजबूत होगी।
(Udaipur Kiran) / राहुल शर्मा / बलवान सिंह