Uttar Pradesh

पूर्व सपा विधायक इरफान ने गरीबों को लूटने का किया काम : प्रकाश पाल

मीडिया सेंटर में जानकारी देते भाजपा क्षेत्रीय अध्यक्ष व अन्य

कानपुर, 05 नवम्बर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश में नौ सीटों पर विधानसभा के चुनाव हो रहे हैं, जिनमें सीसामऊ को छोड़कर सभी विधायक सांसद बने हैं, इसलिए चुनाव हो रहे हैं। अगर सीसामऊ की बात की जाये तो यहां के सपा विधायक रहे इरफान सोलंकी अपने अपराधिक कृत्य की वजह से जेल में निरुद्ध हैं। उन्होंने गरीबों को लूटने का काम किया है और जनता उपचुनाव में विकास के नाम पर मतदान कर भाजपा उम्मीदवार सुरेश अवस्थी को जिताने जा रही है। यह बातें मंगलवार को भाजपा क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल ने कही।

कानपुर के जीटी रोड सिटी क्लब के पास स्थित एक हाेटल में सीसामऊ विधानसभा के भाजपा उम्मीदवार सुरेश अवस्थी के मीडिया सेंटर का शुभारम्भ मंगलवार को किया गया। यह मीडिया सेंटर सीसामऊ में हो रहे उपचुनाव को लेकर बनाया गया है। मीडिया सेंटर में क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल ने मीडिया के सामने सीसामऊ विधानसभा से विधायक रहे इरफान सोलंकी पर जमकर बयानबाजी की। उन्होंने कहा कि सीसामऊ में उपचुनाव का कारण अलग हैं। यहां से पूर्व विधायक इरफान सोलंकी और उनके भाई रिजवान ने नजीर फातिमा कि संपत्ति पर कब्जा करने का प्रयास किया। कोर्ट ने आरोपी इरफान को सात साल कि सजा सुनाई। पूर्व सपा विधायक ने गरीबों को लूटने का काम किया और लोगों को शर्मिंदा किया व विधायक का अपराध से नाता रहा। इरफान सोलंकी की पत्नी व सीसामऊ उपचुनाव में सपा उम्मीदवार नसीम सोलंकी द्वारा वनखंडेश्वर मंदिर में पूजा अर्चना करने पर क्षेत्रीय अध्यक्ष ने कहा कि हम कहते हैं कि गरीब फातिमा के यहां से कब्ज़ा हटाने का काम करें, यह नौटंकी ना करे। मंदिर में पूजा को लेकर नसीम और मौलाना के बीच लड़ाई हो गई है।

–अपराध की है लम्बी लिस्ट

क्षेत्रीय अध्यक्ष ने कहा कि जेल में बंद पूर्व सपा विधायक इरफान सोलंकी के अपराधिक कृत्यों की लम्बी लिस्ट है। उन्होंने बांग्लादेशी को घुसपैठ कराने का दुस्साहस किया और वह स्वयं भी फर्जी आधार कार्ड बनवाकर यात्रा करने के दोषी हैं। जन्मदिन पर तिरंगा बनाकर केक काटने का काम किया। दर्शनपुरवा में दंगा भड़काया, एमडी केस्को को हड़काने का काम किया था। इस प्रकार उनकी मानसिकता ही गुंडा प्रकृति की रही है।

इस दौरान प्रदेश के महामंत्री और कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र के प्रभारी अनूप गुप्ता, सांसद रमेश अवस्थी, विधायक राहुल बच्चा सोनकर, नीलिमा कटियार, सुरेंद्र मैथानी, महेश त्रिवेदी आदि मौजूद रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / अजय सिंह

Most Popular

To Top