HEADLINES

बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना भारत में ही रह रही हैं : विदेश मंत्रालय

ShaiKh Hasina

नई दिल्ली, 17 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । विदेश मंत्रालय ने कहा है कि बांग्लादेश की अपदस्थ पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना भारत आने के बाद से यहीं रह रही हैं।

विदेश मंत्रालय की साप्ताहिक पत्रकार वार्ता में प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा कि शेख हसीना बहुत ही जल्दबाजी में अनुरोध कर भारत आई थीं और तभी से वह भारत में रह रही हैं। प्रवक्ता ने शेख हसीना के संबंध में इसके अतिरिक्त और कुछ नहीं कहा।

उल्लेखनीय है कि बांग्लादेश के एक न्यायालय ने प्रधानमंत्री शेख हसीना और अन्य 45 के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया है। उन पर आरोप है कि उन्होंने मानवता के विरुद्ध अपराध किए हैं।

विदेश मंत्रालय ने कहा है कि विदेश मंत्री एस. जयशंकर की इस्लामाबाद की हालिया यात्रा में पाकिस्तान के साथ क्रिकेट सहित किसी भी मुद्दे पर चर्चा नहीं हुई है। प्रवक्ता ने कहा कि विदेश मंत्री की इस्लामाबाद यात्रा में शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) की बैठक से संबंधित वक्तव्य जारी किए हैं। वहां एससीओ के अतिरिक्त विदेश मंत्री की केवल मंगोलिया के साथ द्विपक्षीय बातचीत हुई है।

—————

(Udaipur Kiran) / अनूप शर्मा

Most Popular

To Top