Uttar Pradesh

पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री आज भी हमारे लिए हैं प्रेरणा स्राेत: कांग्रेस नगर अध्यक्ष

श्रद्धांजलि देते कांग्रेसी

कानपुर, 11 जनवरी (Udaipur Kiran) । देश के द्वितीय प्रधानमंत्री लाल लाल बहादुर शास्त्री सरलता सादगी, सदाचार और सुचिता के प्रतीक थे। उन्होंने भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में सक्रिय भूमिका निभाई और कई बार जेल भी गए। उनके विचार और नीतियां आज भी हमारे लिए प्रेरणा स्राेत हैं। ये बातें शनिवार को कांग्रेस नगर अध्यक्ष नौशाद अलम मंसूरी ने पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की पुण्यतिथि पर कही।

कांग्रेस कमेटी द्वारा देश के द्वितीय पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की 59वीं पुण्यतिथि के अवसर पर कांग्रेस मुख्यालय, तिलक हाल में उनके चित्र पर माल्यार्पण के बाद आयोजित पुष्पांजलि संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कांग्रेस नगर अध्यक्ष नौशाद आलम मंसूरी ने कहा कि

लाल बहादुर शास्त्री गांधीवादी नीतियों का उपासक थे। उनके द्वारा बोला गया। जय जवान जय किसान का नारा देश की रक्षा करने वाले वीर सेनानियों के प्रति सम्मान व देश को समृद्धिशाली बनाने वाले किसानों को समर्पित है। देश के प्रति उनके योगदान को भुलाया नहीं जा सकता है। कार्यक्रम के अंत में 2 मिनट का मौन रखकर पूर्व प्रधानमंत्री को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। कार्यक्रम का संचालन शंकर दत्त मिश्र व संयोजन राधेश्याम कश्यप ने किया। श्रद्धांजलि व पुष्पांजलि गोष्ठी में प्रमुख रूप से पवन गुप्ता, श्याम देव सिंह, दिलीप शुक्ला, लल्लन अवस्थी, रवि शंकर तिवारी, हरीश गुप्ता, आतिफ रहमान, रवि आनंद भारती, डॉ.आरके जगत, राज किशोर वर्मा, आरके त्रिपाठी, शांतनु दीक्षित, बीके सिंह, राजलक्ष्मी सिंह, रुकमा देवी, गुफरान अहमद चांद, मोहम्मद अख्तर, राजू कश्यप, नागेंद्र यादव, अब्दुल तारिक आदि सैकड़ों कांग्रेस जन उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) / Rohit Kashyap

Most Popular

To Top