HEADLINES

मेघदूत होटल मामले में प्रेस क्लब के पूर्व महामंत्री कुशाग्र पाण्डेय को मिली जमानत

कोर्ट की प्रतीकात्मक फोटो

कानपुर, 30 नवंबर (Udaipur Kiran) । कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित मेघदूत होटल के कब्जे मामले में जेल भेजे गये कानपुर प्रेस क्लब के पूर्व महामंत्री कुशाग्र पाण्डेय की शनिवार को जमानत हो गई। उनको जमानत जिला जज की कोर्ट से मिली है और पैरवी अधिवक्ता शैलेन्द्र पाण्डेय और शिवाकांत दीक्षित ने की।

बीती 25 नवम्बर को कोतवाली पुलिस ने मेघदूत होटल के मालिक अशोक कुमार मल्होत्रा की तहरीर पर कुशाग्र पाण्डेय समेत 31 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी। इसी दिन शाम को पुलिस ने कुशाग्र को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। कुशाग्र पाण्डेय की जमानत को लेकर शनिवार को जिला जल प्रदीप कुमार सिंह की कोर्ट में सुनवाई हुई। बचाव पक्ष के अधिवक्ता शैलेन्द्र पाण्डेय और शिवाकांत दीक्षित ने बताया कि कोर्ट में अशोक कुमार मल्होत्रा ने समझौता नामा पेश किया जिसमें उन्होंने जानकारी दी उनके कब्जे वाले भाग की चाभी मिल चुकी है और अवैध कब्जा खत्म हो गया है। इसके साथ ही यह भी बताया कि जो सिविल में केस चल रहा है वो भी वापस लिया जाएगा। इसी समझौता नामा पर एक-एक लाख की दो जमानत बांड दाखिल करने के आदेश कोर्ट ने देते हुए कुशाग्र पाण्डेय की जमानत अर्जी मंजूर कर ली।

—————

(Udaipur Kiran) / अजय सिंह

Most Popular

To Top