HEADLINES

कानपुर पहुंचे पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, जाएंगे पैतृक गांव

कानपुर एयरपोर्ट पर मंत्रियों व अधिकारियों के साथ पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद

कानपुर, 10 दिसंबर (Udaipur Kiran) । पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद मंगलवार को कानपुर पहुंचे और चकेरी एयरपोर्ट से सीधे सर्किट हाउस के लिए रवाना हो गये। एयरपोर्ट पर उनका भव्य स्वागत किया गया। तीन दिवसीय दौरे पर आये पूर्व राष्ट्रपति कानपुर देहात स्थित अपने पैतृक गांव परौंख भी जाएंगे। इस दौरान जेके समूह के एक कार्यक्रम में भी बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे।

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद अपनी पत्नी सविता कोविंद के साथ मंगलवार को कानपुर पहुंचें। चकेरी एयरपोर्ट में उनका स्वागत उत्तर प्रदेश सरकार के स्वतंत्र प्रभार मंत्री असीम अरुण, राज्य मंत्री अजीत पाल, मंडलायुक्त अमित गुप्ता, पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार, जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने स्वागत किया। इस दौरान पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने स्थानीय अफसरों से कानपुर के विकास को लेकर चर्चा की। बताया जा रहा है कि शहर के एंंट्री प्वाइंट्स के सुंदरीकरण को लेकर भी उन्होंने पूछा, जिस पर अफसरों ने बताया कि एंट्री प्वाइंट्स का विकास कार्य कराया जा रहा है। एयरपोर्ट के बाद वह सीधे सर्किट हाउस पहुंचे। यहां करीबियों से मुलाकात करने के बाद रात में रुकेंगे। कल यानी 11 दिसंबर को जेके समूह के 140 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में समारोह में बतौर मुख्य अतिथि के रुप में शिरकत करेंगे। इसके बाद 12 दिसंबर को 10:45 बजे चकेरी एयरपोर्ट से कानपुर देहात स्थित अपने पैतृक गांव परौंख जाएंगे। यहां वह सर्वोदय गर्ल्स स्कूल की आधारशिला रखेंगे।

एंबुलेंस के लिए रोकी गई पूर्व राष्ट्रपति की फ्लीट

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की फ्लीट चकेरी से सीधे सर्किट हाउस के लिए रवाना हुई। इस दौरान मैस्कर घाट की ओर से एक एंबुलेंस आ पड़ी, तो पूर्व राष्ट्रपति ने फ्लीट को रोकने का इशारा किया। इस पर फ्लीट को रोक दिया गया। इसके बाद एंबुलेंस को निकाला गया। एंबुलेंस के निकलने के बाद फ्लीट सर्किट हाउस की ओर रवाना हुई।

सुरक्षा के कड़े इंतजाम

पूर्व राष्ट्रपति के शहर आगमन व तीन दिवसीय दौरे को लेकर पुलिस पहले से ही अलर्ट मोड़ पर हो गई। सर्किट हाउस में उनकी सुरक्षा को लेकर दो एडीसीपी, दो एसीपी, एलआईयू, डीएफएमडी, एचएचएमडी के अलावा 150 पुलिसकर्मियों को सुरक्षा में लगाया गया। इसके अलावा कार्यक्रम स्थल पर एक डीसीपी, दो एडीसीपी, तीन एसीपी, एलआईयू, डीएफएमडी, एचएचएमडी की टीम के साथ 400 अन्य पुलिस कर्मियों की तैनाती की गई है। वहीं सर्किट हाउस से कार्यक्रम स्थल पर जाने के लिए रुट पर एडीसीपी ट्रैफिक, तीन एसीपी ट्रैफिक की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसके साथ ही सर्किट हाउस के आसपास सुरक्षा का कड़ा घेरा कर दिया गया है।

—————

(Udaipur Kiran) / अजय सिंह

Most Popular

To Top