Uttar Pradesh

कैंसर से जूझ रहे पूर्व प्रधान के पिता की ट्रेन से कटकर मौत 

कैंसर से जूझ रहे पूर्व प्रधान के पिता की ट्रेन से कटकर मौत

हमीरपुर, 18 दिसम्बर (Udaipur Kiran) । बुधवार को कैंसर जैसी घातक बीमारी से जूझ रहे पूर्व प्रधान के पिता की बांदा जाते समय रेलवे स्टेशन में इंटरसिटी से कटकर मौत हो गयी। जीआरपी बांदा ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेजा है। घटना से परिजनों काे अवगत कराया गया है।

पचखुरा खुर्द के पूर्व प्रधान जुगल किशोर खंगार के पिता इंद्रपाल खंगार 65 वर्ष कैंसर जैसी घातक बीमारी से जूझ रहे थे। बुधवार को परिजनों से बांदा जाने की बात कहकर घर से निकले और सुमेरपुर कस्बे के रेलवे स्टेशन जाकर एक बजे बांदा जाने के लिए टिकट खरीदा। इसके बाद कानपुर से प्रयागराज जा रही इंटरसिटी से कटकर उनकी मौत हो गयी। स्टेशन मास्टर ने घटना से जीआरपी बांदा को अवगत कराया। जीआरपी बांदा ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए बांदा भेजा है।

स्टेशन मास्टर अमानुउद्दीन ने बताया कि घटना प्लेटफार्म संख्या 3 में हुई है। इंटरसिटी गुजर जाने के बाद घटना का पता चल सका। मृतक अपने पीछे पत्नी व तीन पुत्रों को रोता बिलखता छोड़ गया है। अचानक हुई इस घटना से परिवार में मातम छा गया है।

—————

(Udaipur Kiran) / पंकज मिश्रा

Most Popular

To Top