WORLD

मेक्सिको में अपराध के खिलाफ जंग में पूर्व पुलिस अफसर इवान की हत्या

पूर्व अधिकारी इवान मोरालेस कोरालेस को यहीं पर मारी गई गोली।

मेक्सिको सिटी, 03 मई (Udaipur Kiran) । मेक्सिको और संयुक्त राज्य अमेरिका में ड्रग्स और कार्टेल हिंसा के खिलाफ लड़ाई के प्रतीक पूर्व अधिकारी इवान मोरालेस कोरालेस की हत्या कर दी गई। मेक्सिको के पूर्व संघीय पुलिस अफसर 43 वर्षीय इवान मोरालेस कोरालेस के वाहन को एक एसयूवी ने टक्कर मारी। इसके बाद बंदूकधारियों ने उन पर एक दर्जन से अधिक गोलियां चलाईं। घात लगाकर किए इस हमले में इवान और एक अज्ञात महिला की मौत हो गई। इवान मोरालेस के परिवार में पत्नी, 9 वर्षीय पुत्र और 4 वर्षीय पुत्री है।

यूएसए टुडे अखबार की खबर के अनुसार, हत्यारों ने उन्हें 30 अप्रैल को निशाना बनाया। वह वर्ष 2015 में सैन्य हेलीकॉप्टर पर हुए हमले में एकमात्र जीवित बचे व्यक्ति थे। दो सेवानिवृत्त अमेरिकी ड्रग एजेंट्स और मैक्सिकन मीडिया आउटलेट्स के अनुसार, मेक्सिको सिटी से 2.5 घंटे की ड्राइव दूर मोरेलोस राज्य में बंदूकधारियों ने कोरालेस की जान ली। सैन्य हेलीकॉप्टर हमले को गिराए जाने की 10वीं वर्षगांठ पर इवान मोरालेस कोरालेस ने हेलीकॉप्टर हमले का आरोप कार्टेल जलिस्को नुएवा जेनरेशन संगठन पर लगाया था। मेक्सिको में इसे सबसे खतरनाक संगठन माना जाता है। अंदेशा है कि इस संगठन के गुर्गों के हाथों वह मारे गए।

—————

(Udaipur Kiran) / मुकुंद

Most Popular

To Top