WORLD

नेपाल के पूर्व उप-प्रधानमंत्री रवि लामिछाने आधी रात को गिरफ्तार

गिरफ्तार किए गए रवि लामिछाने

काठमांडू, 4 अप्रैल (Udaipur Kiran) । नेपाल के पूर्व उपप्रधानमंत्री रवि लामिछाने को आधी रात को उनके निवास से गिरफ्तार किया गया है। करोड़ों रुपये के सहकारी ठगी मामले में जिला अदालत के द्वारा जमानत पर बाहर रहे रवि लामिछाने की गिरफ्तारी हाई कोर्ट के आदेश के बाद किया गया है।

शुक्रवार की शाम को हाई कोर्ट ने रवि लामिछाने की जमानत को रद्द करते हुए गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में रखने का आदेश दिया है। इस आदेश के साथ ही नेपाल पुलिस ने उनके निवास में पहुंचकर गिरफ्तार किया है।

अपनी गिरफ्तारी से पहले इस पर प्रतिक्रिया देते हुए पूर्व गृह मंत्री समेत रहे रवि लामिछाने ने कहा कि हाईकोर्ट के आदेश की कॉपी मिले बिना उन्हें गिरफ्तार करने के लिए पुलिस की टीम उनके घर में उनके बेडरूम तक आ गई है।

रवि लामिछाने ने कहा कि यह सब ओली सरकार के द्वारा उनके खिलाफ किया गया षडयंत्र है। उन्होंने कहा कि बिना प्रक्रिया पूरा किए और बिना अदालत के आदेश की कॉपी उन्हें दिए बिना ही गिरफ्तार किया जा रहा है यह राज्य आतंक है।

—————

(Udaipur Kiran) / पंकज दास

Most Popular

To Top