नवादा,22 नवंबर (Udaipur Kiran) । नवादा के सांसद चंदन सिंह ने सांसद रहते हुए नवादा के विकास के लिए 200 बेड के अस्पताल ,नर्सिंग कॉलेज आदि की स्थापना को लेकर शुक्रवार को क्षेत्र के दौरे के क्रम में बताया कि आज भी नवादा संसदीय क्षेत्र का विकास उनके प्रतिबद्धताओं में शामिल है ।
नवादा संसदीय क्षेत्र के बरबीघा के पेन गांव के रविंद्र सिंह के घर से मांगलिक कार्य में शामिल होकर लौट के बाद नवादा में बताया कि आज भी नवादा के लोग मेरे दिल में बसते हैं। हर कीमत पर विकास के लिए प्रतिबद्ध है ।उन्होंने कहा कि नवादा में जितने भी योजनाओं का उद्घाटन हुआ है। उन्होंने केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मिलकर सारी मांगों को रखा था ।
केंद्रीय मंत्री ने नवादा के सारे मांगों को 2 वर्षों में प्रक्रिया पूरा कर कर पूरी कर दी है ।जो नवादा वासियों के लिए खुशी की बात है। उन्होंने कहा कि उनके द्वारा कराए गए दर्जनों विकास कार्य आज फली भूत हो रहे हैं। जिससे नवादा के लोग भी आनंदित हैं।नवादा परिषद में उनसे सैकड़ो कार्यकर्ता मिलकर नवादा के विकास में उनकी भूमिका के लिए उन्हें बधाई दी। पूर्व सांसद ने कहा कि आज भी अस्पताल में इलाज का सवाल हो या विकास का सवाल हो।
नवादा वासियों की सेवा में नहीं चूकते ।उन्होंने कहा की सेवा मेरा जीवन का धर्म है। जिसके लिए मैं जीवन भर प्रयत्नशील रहूंगा ।उन्होंने कहा कि नवादा संसदीय क्षेत्र के लोग मेरे भगवान के समान है ।जिनकी पूजा में सदा करता रहूंगा।
—————
(Udaipur Kiran) / संजय कुमार सुमन