नाहन, 08 मई (Udaipur Kiran) । हिमाचल प्रदेश कोली समाज जिला सिरमौर की एक बैठक आज नाहन में आयोजित की गई जिसमें महात्मा बुद्ध जयंती मनाने को लेकर विस्तृत रूपरेखा तैयार की गई। बैठक में निर्णय लिया गया कि 12 मई को जिले के विभिन्न स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
मुख्य जिला स्तरीय समारोह नाहन में आयोजित होगा, जिसकी अध्यक्षता पूर्व सांसद एवं अखिल भारतीय कोली समाज के राष्ट्रीय क्षेत्रीय अध्यक्ष वीरेंद्र कश्यप करेंगे। समारोह की शुरुआत नाहन के महिमा पुस्तकालय परिसर में महात्मा बुद्ध की प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ की जाएगी।
इसके पश्चात नाहन के समीप स्थित प्रसिद्ध मार्कण्डेय मंदिर, ढिमकी में सांस्कृतिक व धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इस आयोजन की जानकारी कोली समाज जिला सिरमौर के अध्यक्ष ने दी।
उन्होंने बताया कि महात्मा बुद्ध की शिक्षाओं और उनके आदर्शों को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से यह समारोह आयोजित किया जा रहा है जिसमें समाज के सभी वर्गों से सहभागिता की अपील की गई है।
—————
(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर
