सीएम योगी से मिलकर पूर्व सांसद आर के सिंह पटेल ने की चित्रकूट के सर्वांगीण विकास पर चर्चा
-विधानसभा उपचुनाव में भाजपा को मिली ऐतिहासिक जीत के लिए दी सीएम को बधाई
-महिला पुल व दुर्गावती की प्रतिमा के लोकार्पण के लिए किया सीएम को आमंत्रित
चित्रकूट, 23 नवम्बर (Udaipur Kiran) । बांदा-चित्रकूट के पूर्व सांसद आर के सिंह पटेल ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कर विधानसभा उप चुनाव में भाजपा को मिली ऐतिहासिक जीत के लिए बधाई दी। साथ ही संसदीय क्षेत्र में चित्रकूट जिले को कौशाम्बी से जोड़ने के लिए सरकार द्वारा बनाये गये महिला पुल एवं कालिंजर किले में स्थापित की गई वीरांगना दुर्गावती की प्रतिमा के लोकार्पण के लिए चित्रकूट आने का निमंत्रण दिया। जिसे मुख्यमंत्री ने स्वीकार करते हुए पूर्व सांसद श्री पटेल को जल्द चित्रकूट आने का भरोसा दिलाया।
बुंदेलखंड के कद्दावर राजनेता एवं बांदा-चित्रकूट लोकसभा से पूर्व सांसद आर के सिंह पटेल ने लखनऊ पहुंचकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भेट की। इस दौरान श्री पटेल ने यूपी में 9 सीटों पर हुए उपचुनाव में भाजपा को मिली ऐतिहासिक जीत के लिए सीएम योगी को बधाई दी।इसके अलावा पूर्व सांसद श्री पटेल ने संसदीय क्षेत्र में सरकार द्वारा चित्रकूट जिले को कौशाम्बी जनपद को जोड़ने के लिए बनाये गये महिला पुल के साथ-साथ बांदा जनपद के ऐतिहासिक कालिंजर किले में स्थापित की गई वीरांगना दुर्गावती की प्रतिमा एवं बांदा में स्थापित की गई सरदार पटेल की प्रतिमा के लोकार्पण के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से चित्रकूट आने के लिए आमंत्रित किया। जिस पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने चित्रकूट के पर्यटन विकास के संकल्प को दोहराते हुए जल्द चित्रकूट आने का पूर्व सांसद श्री पटेल को भरोसा दिलाया।
—————
(Udaipur Kiran) / रतन पटेल