
धर्मशाला, 01 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । पूर्व भाजपा सांसद और पूर्व मंत्री रहे किशन कपूर का पार्थिव शरीर चंडीगढ़ से धर्मशाला लाया गया है। शनिवार देर शाम उनकी देह को धर्मशाला लाया गया। उनका अंतिम संस्कार कल रविवार सुबह उनके पैतृक गांव खनियारा में किया जाएगा। फिलहाल उनकी पार्थिव देह को उनके खनियारा स्थित पुराने घर में रखा गया है। रविवार सुबह 10 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक उनकी पार्थिव देह को लोगों को दर्शनों के लिए खनियारा के पटौला मैदान में रखा जाएगा। उसके बाद कल राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।
उधर आज शाम को नेता प्रतिपक्ष जय राम ठाकुर सहित अन्य भाजपा नेता भी उन्हें श्रद्धांजलि देने दिवंगत किशन कपूर के घर पंहुचे। जय राम ठाकुर कल उनके अंतिम संस्कार में भी हिस्सा लेंगे।
(Udaipur Kiran) / सतिंदर धलारिया
