Maharashtra

मनसे के पूर्व विधायक राजू पाटिल ने ईवीएम की जांच के लिए 8 लाख रुपये जमा किए

पुणे के बारामती सीट पर अजीत पवार की जीत को उनके भतीजे युगेंद्र पवार ने दी चुनौती

मुंबई, 02 दिसंबर (Udaipur Kiran) । महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के पूर्व विधायक और कल्याण ग्रामीण सीट के उम्मीदवार राजू पाटिल ने ईवीएम की जांच के लिए आठ लाख रुपये चुनाव आयोग के पास जमा किये हैं। राजू पाटिल ने ईवीएम पर पर संदेह जताते हुए कहा कि उनकी पराजय ईवीएम में अतिरिक्त मतों को फीड किए जाने से हुई है।

राजू पाटिल पिछली बार मनसे के इकलौते विधायक थे, जो इस बार चुनाव हार गए हैं। राजू पाटिल ने बताया कि कल्याण ग्रामीण विधानसभा सीट पर वे शिवसेना शिंदे समूह के उम्मीदवार राजेश मोरे से 66 हजार वोटों से पराजित हुए हैं, जबकि ईवीएम में करीब इतने ही अतिरिक्त मतों को फीड किया गया था। राजू पाटिल ने पूरी स्थिति को संदेहास्पद बताते हुए कहा कि वीवीपैट मशीन में वोटों की गिनती के लिए आठ लाख रुपये का भुगतान किया गया है, इसकी गिनती से सबकुछ साफ हो जाएगा।

राजू पाटिल ने कहा कि हमने चुनाव नतीजों को स्वीकार किया है, लेकिन हमारी पार्टी शुरू से ही ईवीएम के खिलाफ रही है और पार्टी की ओर से 2018 में ईवीएम के खिलाफ अभियान चलाया गया था। राजू पाटिल ने कहा कि भारी बहुमत मिलने के बाद भी सत्ता गठन में देरी सिर्फ ईवीएम से लोगों का ध्यान भटकाने के लिए की जा रही है।

—————

(Udaipur Kiran) यादव

Most Popular

To Top