Uttrakhand

पूर्व विधायक की बेटी ने दर्ज करवाया ब्लैकमेलिंग का मुकदमा

हरिद्वार, 24 मार्च (Udaipur Kiran) । हरिद्वार के ज्वालपुर से पूर्व भाजपा विधायक सुरेश राठौर की पुत्री को आपत्तिजनक फोटो भेजकर ब्लैकमेल करने का मामला सामने आया है। विधायक पुत्री ने अपने पिता की दूसरी पत्नी होने का दावा करने वाली यूपी के सहारनपुर की अभिनेत्री और एक परिचित युवक के खिलाफ आईटी एक्ट समेत प्रभावी धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है। मुकदमा दर्ज करने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के मुताबिक रानीपुर कोतवाली क्षेत्र स्थित टिहरी विस्थापित कालोनी में पूर्व भाजपा विधायक की पुत्री दीपिका राठौर पत्नी सोमिल चौधरी का निवास है। रविवार को पुलिस को दी गई शिकायत में दीपिका ने बताया कि होली के दिन उसके एक परिचित युवक राघव ने उससे मोबाइल फोन पर संपर्क किया और होली की शुभकामनाएं दी। उसके बाद युवक के अभद्रता करने पर उसने कॉल काट दी। आरोप है कि कुछ समय बाद एक अनजान मोबाइल फोन नंबर से उसे उसके आपत्तिजनक फोटो भेजे गए और तत्काल ही उन फोटो को डिलिट कर दिया गया। आरोप है कि जब उसने ट्रू कॉलर पर नंबर सर्च किया तब उस पर राघव का नाम लिखा आया। आरोप है कि 21 मार्च को उर्मिला निवासी गोविंदनगर सदर बाजार सहारनपुर यूपी के मोबाइल फोन नंबर से उसकी मां के मोबाइल फोन नंबर पर मैसेज किए गए।

आरोप है कि 22 मार्च को उसकी मां रविंद्र कौर के मोबाइल फोन पर उर्मिला ने आपत्तिजनक फोटो भेज दिए। आरोप है कि ब्लैकमेल करने की साजिश रचते हुए उसके परिवार की सामाजिक छवि खराब की जा रही है। आरोप है कि अब फोटो वायरल करने की धमकी दी जा रही है। राघव ने पूछने पर कबूला कि उसने ही फोटोग्राफ उर्मिला सनावर को दिए हैं।

कोतवाली प्रभारी कमल मोहन भंडारी ने बताया कि इस संबंध में शिकायत दर्ज कर ली गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। विदित हो कि उर्मिला सनावर ने पूर्व में भी भाजपा विधायक सुरेश राठौर के संग शादी करने और उनकी पत्नी होने का दावा किया था। सुरेश राठौर और उर्मिला सनावर के कई फोटो में नजर भी आए थे। हालांकि दोनों के बीच रिश्तों को लेकर विवाद काफी समय तक बना रहा। अब नए प्रकरण से मामले का नया मोड़ दे दिया है।

—————

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top