कानपुर, 05 जनवरी (Udaipur Kiran) । कल्याणपुर इलाके की खस्ता हाल सड़कों को लेकर इलाकाई लोग काफी परेशान है क्योंकि सड़कें खराब होने की वजह से बारिश के दिनों में गड्ढों में पानी भरने से हादसे से हो जाते हैं। जनमानस की इन तमाम समस्याओं को लेकर रविवार को कल्याणपुर विधानसभा से पूर्व सपा विधायक सतीश निगम ने पांच सूत्रीय मांगों के साथ धरना दिया। साथ ही इन समस्याओं के निस्तारण के लिए जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन एसीपी को सौंपा गया।
कल्याणपुर इलाके में सालों से बगिया क्रॉसिंग से लेकर आवास विकास तक की सड़क बेहद खराब है। इन खस्ता हाल सड़कों को लेकर इलाकाई लाेगाें द्वारा कई बार सम्बंधित अधिकारियों से लेकर वर्तमान विधायक को भी अवगत कराया जा चुका है। बावजूद इसके कोई इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है। इलाकाई लोगों का ये भी कहना है कि, रास्ता रास्ता खराब होने और बीच में पड़ने वाली रेलवे क्रॉसिंग की वजह से जाम की समस्या बनी रहती है आलम तो यह है कि अक्सर स्कूल जाने के दौरान बच्चों को देरी भी हो जाती है।
कल्याणपुर पनकी रोड में प्रशासन द्वारा एकल मार्ग की व्यवस्था बनाई गई है लेकिन वहां के व्यापारियों का कहना है कि एकल मार्ग होने की वजह से व्यापार काफी प्रभावित हो रहा है इसलिए इसे खत्म किया जाए, इलाके में फैली गंदगी को जल्द से जल्द साफ करवाया जाए, बगिया क्रॉसिंग केसा चौराहा से आवास विकास तक सड़क को जोड़ा जाए ताकि आवागमन में किसी तरह की कोई समस्या न हो, साथ ही बगिया क्रॉसिंग पर डबल फाटक की व्यवस्था की जाए जिससे बेवजह लगने वाले ट्रैफिक जाम से निजात मिल सके।
जनमानस की इन समस्याओं को मुद्दा बनाते हुए रविवार को कल्याणपुर विधानसभा के पूर्व सपा विधायक सतीश निगम ने सैकड़ों लोगों के साथ आवास विकास परिषद कार्यालय पर पांच सूत्रीय मांगों के साथ धरना प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के माध्यम से जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन एसीपी कल्याणपुर अभिषेक पांडेय को सौंपा गया। पूर्व विधायक ने कहा कि सपा सरकार में कल्याणपुर विधानसभा में बहुत विकास कार्य किए गये हैं, लेकिन याेगी सरकार में विकास कार्य पूरी तरह से ठप हैं।
—————
(Udaipur Kiran) / Rohit Kashyap