
फारबिसगंज/अररिया, 1 मई (Udaipur Kiran) ।फारबिसगंज विधानसभा के पूर्व विधायक पद्म पराग राय ‘वेणु’ ने मंडल रेल प्रबंधक, पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे कटिहार से जोगबनी-कटिहार रेल खंड पर परिचालित होने वाली कुछ सवारी गाड़ियों के समय सारिणी में यथोचित सुधार की मांग की है। वही, पूर्व विधायक पद्म पराग राय ‘वेणु’ ने रेल-उपभोक्ताओं एवं नागरिकों से जुड़ी विभिन्न समस्याओं/मुद्दों भी मंडल रेल प्रबंधक, पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे कटिहार के समक्ष पत्र के माध्यम से भी उठाया है.
पूर्व विधायक पद्म पराग राय ‘वेणु’ ने डीआरएम कटिहार को प्रेषित पत्र के माध्यम से माँग किया है कि जोगबनी-कटिहार रेल खंड पर डीएमयू के जगह मेमू/आइसीएफ़ पैसेंजेर ट्रेन चलाई जाए,जिससे की यात्रियों को समुचित सुविधा मिल सके। कोरोना काल में निरस्त दो जोड़ी ट्रेनों को पुनः चालु करवाने की दिशा में आवश्यक कार्यवाही की जाए ताकि यात्रीगण को किसी प्रकार की असुविधाओं का सामना नहीं करना पड़े।
कटिहार-दानापुर इंटरसिटी एक्सप्रेस को कटिहार के बजाये जोगबनी से चलाई जाए जिससे पड़ोसी देश नेपाल के यात्रियों को भी दूर-दराज जाने में सुविधा प्राप्त हो सके। वही, पूर्व विधायक पद्म पराग राय ‘वेणु’ ने पत्र के माध्यम से माँग किया है की जोगबनी से वाराणसी के लिए सीधी ट्रेन सेवा उपलब्ध करवाई जाए जो ब्यापक जनहित के लिए अतिआवश्यक है। जोगबनी-कटिहार रेल खंड पर अवस्थित स्टेशन सिमराहा रेलवे स्टेशन का नाम कथा शिल्पी एवं स्वतंत्रता सेनानी ‘फणीश्वरनाथ रेणु’ के नाम पर रेणुग्राम सिमराहा करवाने की दिशा में आवश्यक कार्यवाही की जाए जिसकी मांग पूर्व में भी गैर सरकारी संकल्प संख्या 139/2008 दिनांक 01/04/2008 के द्वारा की गई थी जिसे बिहार विधानसभा द्वारा पारित भी किया गया है।
जोगबनी-आनंद विहार सीमांचल एक्सप्रेस, जोगबनी-चित्तपुर एक्सप्रेस एवं जोगबनी सिलीगुड़ी इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव सिमराहा रेलवे स्टेशन पर सुनिश्चित किया जाए चूंकि बिहार सरकार द्वारा संचालित फणीश्वरनाथ रेणु अभियंत्रण महाविधालय का संचालन हो रहा है जिसमे सैकड़ों की संख्या में बिहार सहित अन्य राज्यों के छात्र-छात्राओं का आना-जाना होता है, को समुचित यात्री सुविधा मिल सके। वही, पूर्व विधायक पद्म पराग राय ‘वेणु’ ने रेल-उपभोक्ताओं एवं नागरिकों से जुड़ी माँग पत्र में डीआरएम कटिहार से माँग किया है फारबिसगंज से बैंगलोर-मुंबई और हावड़ा के लिए डायरेक्ट ट्रेन चलाने की मांग किया है।
पूर्व विधायक पद्म पराग राय ‘वेणु’ के पत्र के जवाब में डीआरएम कटिहार ने कहा है की मुख्यालय से मेमू रेक प्राप्त होने से कटिहार-जोगबनी रेल खंड पर सवारी गाड़ियों को मेमू रेक से चलाया जाएगा और डीआरएम कटिहार ने कहा है की गाड़ी संख्या 15713/15714 कटिहार-पटना-कटिहार इंटरसिटी एक्सप्रेस का जोगबनी तक विस्तार करने का प्रस्ताव आपके अन्य मांगों को मुख्यालय द्वारा रेलवे बोर्ड भेजा दिया गया है।
—————
(Udaipur Kiran) / Prince Kumar
