Uttrakhand

पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैम्पियन को दून के लिए किया गया रेफर

प्रणव सिंह चैंपियन

हरिद्वार, 17 फरवरी (Udaipur Kiran) । भाजपा के पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन को शनिवार देर रात खूनी दस्त की शिकायत के बाद जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। तीन दिनों तक विशेषज्ञ डॉक्टरों की देखरेख में इलाज के बाद उन्हें बेहतर उपचार और विस्तृत जांच के लिए देहरादून रेफर कर दिया गया है।

उल्लेखनीय है कि शनिवार देर रात पेट में तेज दर्द और खूनी दस्त की शिकायत के बाद उन्हें तुरंत जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उनकी अल्ट्रासाउंड, एक्स-रे, ईसीजी और ब्लड रिपोर्ट की जांच कराई। जांच में पाया गया कि उन्हें कोलाइटिस और गैस्ट्रोएन्टराइटिस की समस्या है, जिसे आमतौर पर स्टोमक फ्लू भी कहा जाता है। हालांकि, मल में खून आने की वजह से चिकित्सकों ने चिंता जताई और उन्हें उच्च स्तरीय जांच के लिए रेफर करने का निर्णय लिया।

जिला अस्पताल के पीएमएस डॉ. विजयेश भारद्वाज की देखरेख में वरिष्ठ फिजीशियन डॉ. मनीष, ईएमएस डॉक्टर स्वाति वर्मा और डॉ. पंकज उनके इलाज में जुटे थे। अस्पताल प्रशासन के अनुसार, उनकी हालत स्थिर बनी हुई थी, लेकिन कुछ जटिलताओं को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए देहरादून रेफर करने की सलाह दी गई।

अल्ट्रासाउंड रिपोर्ट में उनके सेकंड ग्रेड फैटी लीवर की समस्या भी सामने आई, जिससे उनके स्वास्थ्य को लेकर अतिरिक्त सतर्कता बरती जा रही है। गैस्ट्रोएन्टराइटिस के साथ फैटी लीवर की मौजूदगी उनके स्वास्थ्य पर दीर्घकालिक प्रभाव डाल सकती है, जिसे विशेषज्ञों की निगरानी में रखना जरूरी है।

पूर्व विधायक चैंपियन को जिला अस्पताल के प्राइवेट वार्ड में भर्ती रखा गया था, लेकिन डॉक्टरों ने उन्नत सुविधाओं और विशेषज्ञ उपचार के लिए उन्हें देहरादून रेफर करने की सलाह दी। अब देहरादून में उनकी विस्तृत जांच और आवश्यक उपचार किया जाएगा।

—————

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top