वाराणसी, 08 सितम्बर (Udaipur Kiran) । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में शहर दक्षिणी के विधायक व पूर्व मंत्री डॉ. नीलकंठ तिवारी की अगुआई में चल रहे 75 दिवसीय वार्ड प्रवास कार्यक्रम के 66वें दिन रविवार को विधायक ने कालभैरव वार्ड में प्रवास किया। वार्ड प्रवास में पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत गोलघर पर भाजपा कार्यकर्ताओं के एकत्रीकरण के बाद विधायक डॉ. नीलकंठ तिवारी ने वार्ड का भ्रमण एवं स्वच्छता अभियान शुरू किया। गोलघर से ग्वाल दास साहू लेन, सिद्धिदात्री माता गली आदि क्षेत्रों में भ्रमण एवं स्वच्छता अभियान चला।
गोलघर पर योजनाबद्ध तरीके से शाही नाले की डिशिल्टिंग कराए जाने के लिए विधायक ने अधिकारियों को निर्देशित किया। स्वच्छता अभियान के बाद मालवीय मार्केट स्थित नेहरू पार्क में एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत विधायक ने क्षेत्रीय लोगों के साथ पौधरोपण किया। इसके बाद गोलघर स्थित चाय की दुकान पर चौपाल लगाकर लोगों की समस्याएं सुनीं। लोगों ने नीचीबाग यूरिनल के गंदगी को लेकर शिकायत की। इसे आधुनिक शौचालय बनाने का सुझाव दिया। इस पर उन्होंने नगर आयुक्त को पत्र लिखकर दो मंजिला आधुनिक शौचालय बनाए जाने के साथ ही उसमें भूतल पर कम से कम 15 यूरिनल पॉइंट एवं प्रथम तल पर शौचालय की व्यवस्था कराए जाने के लिए कहा। आधुनिक शौचालय बनने से यात्रियों एवं क्षेत्र के दुकानदारों को लाभ मिल सकेगा। चौपाल के बाद विधायक ने पार्टी की सदस्यता में लोगों को सदस्य बनाया। इसमें पान के दुकानदार, ई-रिक्शा चालक शामिल रहे। अभियान में घर-घर संपर्क कर भी पार्टी के नए सदस्य बनाए गए। कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष नलिन नयन मिश्र, मनोज यादव, रोशन गुजराती, पूर्व पार्षद राजेंद्र मिश्रा, साहब लाल सेठ, प्रदेश कार्य समिति सदस्य प्रियांशु तिवारी आदि शामिल रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी