Maharashtra

पूर्व मंत्री हर्षवर्धन पाटिल शरद पवार की राकांपा में शामिल

पूर्व मंत्री हर्षवद्र्धन पाटिल ने भाजपा छोड़ा,शरद पवार की राकांपा में शामिल होंगे

मुंबई, 4 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । पूर्व मंत्री हर्षवर्धन पाटिल ने शुक्रवार को शरद पवार की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) में शामिल होने की घोषणा की है। पाटिल ने कहा कि शरद पवार की राकांपा में शामिल होने की तारीख खुद शरद पवार, उनकी बेटी और सांसद सुप्रिया सुले और राकांपा एसपी के प्रदेश अध्यक्ष जयंत पाटिल तय करेंगे।

शुक्रवार को पुणे जिले के इंदापुर में एक पत्रकार वार्ता में पाटिल ने कहा कि चूंकि हम अब शरद पवार की पार्टी में शामिल हो गए हैं, इसलिए हमने भाजपा की प्राथमिक सदस्यता से भी इस्तीफा दे दिया है। पिछले साठ वर्षों से पवार परिवार और पाटिल परिवार के बीच बहुत अच्छे और सौहार्दपूर्ण संबंध रहे हैं। इसलिए ऐसी कोई समस्या नहीं है और राजनीति में दुश्मन और दोस्त जैसी कोई चीज़ नहीं होती।

हर्षवर्धन पाटिल ने कहा कि वे इससे पहले उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मिले थे। उनके साथ करीब दो घंटे चर्चा हुई, लेकिन फडणवीस ने कहा था कि एनडीए में सीटों के बंटवारे में इंदापुर विधानसभा सीट अजित पवार की पार्टी एनसीपी के खाते में चली गई। इसके बाद उन्हाेंने इंदापुर में अपने समर्थकों के साथ बैठक की, जिसमें सभी ने मुझे भाजपा छोड़ने और शरद पवार की पार्टी में प्रवेश करने का सुझाव दिया है। इसी वजह से आज मैंने यह महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। पाटिल ने कहा कि उन्होंने राकांपा एसपी अध्यक्ष शरद पवार और सुप्रिया सुले से चर्चा की है और इसी दौरान उनकी राकांपा एसपी के प्रदेश अध्यक्ष जयंत पाटिल से भी चर्चा हो चुकी है।

(Udaipur Kiran) यादव

Most Popular

To Top