RAJASTHAN

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के बयान पर पूर्व मंत्री का पलटवार, कहा-हाकिम बदलता है, हुक्म नहीं

प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़

जयपुर, 9 सितंबर (Udaipur Kiran) । राजस्थान की राजनीति में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ के नए जिलों पर दिए गए बयान के बाद हलचल पैदा हो गई है। राठौड़ ने कहा था कि राजस्थान में छह-सात जिले ऐसे हैं जो खत्म किए जाएंगे क्योंकि इन्हें केवल तुष्टीकरण के लिए बनाया गया था. इसके जवाब में राजस्थान के पूर्व चिकित्सा मंत्री और केकड़ी के पूर्व विधायक रघु शर्मा ने राठौड़ के बयान को दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया है। उन्होंने कहा है कि ऐसा फैसला पहले कभी नहीं हुआ कि कोई जिला बनने के बाद उसे हटाने की चर्चा शुरू हो जाए। शर्मा ने इसे जनभावना के साथ खिलवाड़ भी बताया है।

शर्मा ने सोमवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में स्पष्ट किया कि जिला बनाना एक राजनीतिक निर्णय नहीं था, बल्कि यह विकास और जनता की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए लिया गया कदम था। उन्होंने कहा कि जिला बनाना राजनीति से ऊपर उठकर किया गया फैसला है ताकि विकास को गति मिले। राजस्थान में कभी ऐसा नहीं हुआ जिला बनने के बाद कैंसिल कर दिया जाए। उन्होंने बताया कि केकड़ी को जिला बनाने के लिए एक लाख 81 हजार लोगों ने हस्ताक्षर कर मुख्यमंत्री से मांग की थी। इसके लिए पूरी मेहनत की गई थी और यह फैसला जनसमर्थन से किया गया था। यह सिर्फ राजनीतिक लाभ के लिए नहीं, बल्कि जनहित के लिए किया गया था। उन्होंने स्पष्ट किया कि यह मामला सिर्फ राजनीतिक नहीं, बल्कि जनहित का है और सरकार को ऐसा कोई कदम उठाने से पहले इस पर पुनर्विचार करना चाहिए. शर्मा ने कहा,हाकिम बदलता है, हुक्म नहीं।

उल्लेखनीय है कि राठौड़ ने दूदू, केकड़ी और सांचौर जिलों का उदाहरण देते हुए कहा था कि इन जिलों को तुष्टीकरण के लिए बनाया गया था।

—————

(Udaipur Kiran) / रोहित

Most Popular

To Top