मुंबई, 01 दिसंबर (Udaipur Kiran) । राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा एसपी) के विधायक दल की बैठक में पूर्व मंत्री और नवनिर्वाचित विधायक जीतेंद्र आव्हाड को विधायक दल का नेता चुना गया है। इसी तरह तासगांव विधानसभा क्षेत्र से चुने गए नवनिर्वाचित विधायक रोहित पाटिल को चीफ व्हिप और मालशिरस से चुने गए विधायक उत्तम जानकर व्हिप चुना गया है। राकांपा एसपी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जयंत पाटिल ने जीतेंद्र आव्हाड को शुभकामनाएं दी हैं।
जानकारी के अनुसार, रविवार को राकांपा एसपी विधायक दल की बैठक मुंबई में आयोजित की गई थी। इस बैठक में राकांपा एसपी के चुने गए 10 विधायकों में से 9 विधायक उपस्थित रहे। जबकि बीड़ विधानसभा क्षेत्र से चुने गए राकांपा एसपी विधायक संदीप क्षीरसागर बैठक में अनुपस्थित रहे।
जयंत पाटिल ने बताया कि संदीप क्षीरसागर उनके परिवार में आयोजित कार्यक्रम की वजह से बैठक में उपस्थित नहीं हो सके लेकिन इस बैठक में जीतेंद्र आव्हाड को राकांपा एसपी विधायक दल का नेता चुना गया है। जीतेंद्र आव्हाड मुंब्रा-कलवा विधानसभा क्षेत्र से राकांपा एसपी के टिकट पर विधायक चुने गए हैं।
—————
(Udaipur Kiran) यादव