मुंबई, 14 जनवरी (Udaipur Kiran) । प्रयागराज में त्रिवेणी संगम (जो गंगा, यमुना और पौराणिक सरस्वती नदी का मिलन स्थान) पर मंगलवार को सुबह पवित्र स्नान के बाद पूर्व महापौर और एनसीपी (सपा) नेता महेश कोठे (60) का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया।
सूत्रों के अनुसार, सोलापुर के पूर्व महापौर और एनसीपी (सपा) नेता महेश कोठे मंगलवार सुबह प्रयागराज में त्रिवेणी संगम पर पवित्र स्नान करने गए थे। कोठे शाही स्नान (मकर संक्रांति पर) में शामिल होने के लिए त्रिवेणी संगम गए थे। उन्हें नदी के पानी में दिल का दौरा पड़ा। उन्हें तुरंत चिकित्सा सुविधा में ले जाया गया, लेकिन उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। महेश कोठे के पार्थिव शरीर को बुधवार को सोलापुर में लाया जाएगा और वहीं उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।
—————
(Udaipur Kiran) यादव