HEADLINES

राहुल गांधी से जुडे मानहानि प्रकरण में पूर्व कानून मंत्री स्वामी को राहत

कोर्ट

जयपुर, 1 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । जाली नोट मामलों की विशेष अदालत ने राहुल गांधी के खिलाफ बयानबाजी के मामले में पूर्व कानून मंत्री सुब्रह्मण्यम स्वामी के खिलाफ दायर निगरानी याचिका को खारिज कर दिया है। अदालत ने यह आदेश पूर्व कांग्रेस नेता सुशील कुमार शर्मा की निगरानी याचिका पर सुनवाई करते हुए दिए। निचली अदालत ने 25 जुलाई, 2019 को सुशील शर्मा का परिवाद खारिज कर दिया था। इस आदेश को निगरानी याचिका के जरिए अपीलीय अदालत में चुनौती दी गई थी।

पीठासीन अधिकारी अरुण गोदारा ने अपने आदेश में कहा कि परिवाद में कहा गया कि सुब्रमण्यम स्वामी ने राहुल गांधी को कोकीन का सेवन करने वाला बताया। इस बयान से यह साबित नहीं होता की स्वामी ने कांग्रेस के समस्त कार्यकर्ताओं को कोकीन का सेवन करने वाला बताया हो। ऐसे में यदि इस बयान से मानहानि हुई है तो वह राहुल गांधी की हुई है। इसके अलावा यदि परिवादी को स्वामी के बयान के आधार पर किसी व्यक्ति ने कुछ कहा हो तो इसके लिए स्वामी को जिम्मेदार नहीं ठहराया जा सकता। वहीं जिस व्यक्ति की मानहानि हुई है, कुछ अपवादों को छोडकर उसके परिवाद पर ही प्रसंज्ञान लिया जा सकता है। इसके अलावा सीआरपीसी की धारा 196 के तहत आईपीसी की धारा 505 की उपधारा 1 का प्रसंज्ञान बिना सरकार की अनुमति के नहीं लिया जा सकता।

मामले के अनुसार सुशील शर्मा ने परिवाद दायर कर कहा था कि सुब्रमण्यम स्वामी ने राहुल गांधी को कोकीन का सेवन करने वाला बताया और इससे कई लोगों ने कांग्रेस पार्टी को कोकीन खाने वालों की पार्टी बताया। जिससे उसकी मानहानि हुई है। परिवाद को निचली अदालत ने खारिज कर दिया था। इस आदेश को अपीलीय अदालत में चुनौती दी गई थी।

—————

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top