जम्मू, 17 दिसंबर हि.स.। लद्दाख के दो बार सांसद रहे और सेवानिवृत्त डीआईजी हाजी गुलाम हसन खान का मंगलवार को 88 वर्ष की आयु में निधन हो गया। उनका निधन जम्मू के बठंडी स्थित उनके आवास पर हुआ।
11 दिसंबर, 1936 को लद्दाख के कारगिल जिले के बटालिक के सिमलू गांव में जन्मे खान जम्मू-कश्मीर पुलिस से डीआईजी के पद से सेवानिवृत्त हुए और बाद में लद्दाख में एक वरिष्ठ राजनीतिक व्यक्ति बन गए। खान 1999 और 2009 में लद्दाख से सांसद के रूप में क्रमशः 13वीं और 15वीं लोकसभा के लिए चुने गए
1999 में खान ने नेशनल कॉन्फ्रेंस के टिकट पर चुनाव लड़ा था जबकि 2009 में उन्होंने एक स्वतंत्र उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ा था। खान को लद्दाख के विकास के लिए उनकी निस्वार्थ सेवाओं और काम के लिए याद किया जाता है। हाजी गुलाम हसन खान के परिवार में उनकी पत्नी, बेटा पूर्व मुख्य कार्यकारी पार्षद एलएएचडीसी कारगिल और मौजूदा पार्षद फिरोज अहमद खान और दो बेटियां हैं।
(Udaipur Kiran) / राधा पंडिता