Uttar Pradesh

झारखंड के पूर्व सीएम रघुवर दास ने मां विंध्यवासिनी के चरणों में टेका माथा

झारखंड के पूर्व सीएम रघुवर दास ने मां विंध्यवासिनी के चरणों में टेका मत्था

मीरजापुर, 9 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री एवं त्रिपुरा के पूर्व राज्यपाल रघुवर दास ने रविवार की शाम अपने परिवार के साथ मां विंध्यवासिनी के दरबार में हाजिरी लगाई। वे लगभग साढ़े छह बजे पुराने विशिष्ट मार्ग से मंदिर पहुंचे, जहां नगर विधायक रत्नाकर मिश्र ने उन्हें विधिवत दर्शन-पूजन कराया।

मां विंध्यवासिनी के दर्शन के दौरान रघुवर दास ने परिवार सहित श्रद्धाभाव से पूजा-अर्चना की और प्रदेश की सुख-समृद्धि की कामना की। दर्शन के बाद उन्होंने मंदिर परिसर में मौजूद श्रद्धालुओं से भी बातचीत की।

(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा

Most Popular

To Top