RAJASTHAN

पूर्व आईएएस ललित के. पंवार का सुझाव – पर्यटन के नए प्रोजेक्ट गंभीरता से लाए जाएं, लपकों पर हो अंकुश

jodhpur

जोधपुर, 21 जनवरी (Udaipur Kiran) । पूर्व आईएएस अधिकारी ललित के पंवार ने राजस्थान सरकार से पर्यटन के क्षेत्र में महत्वपूर्ण फैसले लेने के लिए ग्यारह पृष्ठ का सुझाव पत्र दिया है और कहा है कि राजस्थान अन्य प्रदेशों के मुकाबले पर्यटन के क्षेत्र में बहुत अधिक विकसित बनाया जा सकता है। वे मंगलवार को जोधपुर प्रवास पर मीडिया से बातचीत कर रहे थे।

उन्होंने उन सुझावों का उल्लेख भी किया है और विशेष तौर पर लपकों पर रोक लगाने की मांग करने के साथ राजस्थान के अलग-अलग क्षेत्र के अंदर जहां जहां पर्यटन की संभावना है, वहां वहां पूरी गंभीरता से नए प्रोजेक्ट लाने के लिए भी अपना सुझाव दिया है।

खुशी है कि सरकार ने रिपोर्ट को स्वीकार किया :

राजस्थान की पूर्ववर्ती गहलोत सरकार ने अपने कार्यकाल में कई संभाग और जिले बनाए थे, मगर भारतीय जनता पार्टी की सरकार आने के बाद में उनका पुन:अध्ययन कराने को वरिष्ठ आईएएस अधिकारी ललित के पंवार की अध्यक्षता में बनाई। कमेटी की रिपोर्ट के बाद नए संभागों और जिलों का निर्धारण किया है। इस दायित्व को निभाने वाले ललित के पंवार आज जोधपुर संभाग के दौरे पर रहे।

उन्होंने कहा कि मैंने सभी जनप्रतिनिधियों चाहे सांसद हो, विधायक हो या फिर 150 से अधिक लोगो के डेलिगेशन के प्रतिनिधियों के अलावा सभी की बात को सुना और उसके बाद जिला कलेक्टर से लेकर आईजी पुलिस और जमीनी स्तर के लोगों से चर्चा की और मंथन किया उसके बाद धरातल स्तर पर बरसों तक अपने अनुभव को ध्यान में रखकर रिपोर्ट सबमिट की। खुशी है कि सरकार ने इस रिपोर्ट को स्वीकार करने के साथ में फैसला लिया है।

(Udaipur Kiran) / सतीश

Most Popular

To Top