गोपालगंज13 अप्रैल (Udaipur Kiran) । पूर्व विधायक रामावतार साह का रविवार को निधन हो
गया।वे लंबे समय से बीमार चल रहे थे। रविवार को तबीयत बिगड़ने पर उन्हें सदर अस्पताल
ले जाया गया, जहां से डॉक्टरों ने उन्हें पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया, लेकिन मेडिकल
कॉलेज ले जाते समय रास्ते में ही उनका निधन हो गया। उनके निधन की खबर से जिलेभर में
शोक की लहर दौड़ गई।
उनके छोटे पुत्र क्रिकेटर सत्यप्रकाश नवरोत्तम नरोत्तम ने बताया
कि सोमवार को उनका अंतिम संस्कार हजियापुर के बिस्कोमान भवन के पास राजकीय सम्मान के
साथ किया जाएगा।जिला प्रशासन के प्रतिनिधि भी इस अवसर पर मौजूद रहेंगे।
रामावतार साह ने 1995 में जनता दल के टिकट पर सदर विधानसभा सीट से जीत हासिल कर विधायक
बने थे। वे गरीबों की आवाज बनकर हमेशा जनता के बीच सक्रिय रहे। पूर्व विधायक का परिवार
आज भी सामाजिक और राजनीतिक क्षेत्रों में सक्रिय हैं।
नवरोत्तम ने कहा कि उनके पिता ने
अपना जीवन गरीबों और पीड़ितों के हक के लिए समर्पित कर दिया था। चाहे दियरा क्षेत्र
की बाढ़ हो या शहर की बुनियादी समस्याएं, वे हमेशा जनता के साथ खड़े रहे। पूर्व विधायक
के निधन की खबर मिलते ही बड़ी संख्या में लोग उनके हजियापुर स्थित आवास पर अंतिम दर्शन
के लिए पहुंचे। पार्थिव शरीर को अंतिम दर्शन के लिए सोमवार सुबह तक रखा जाएगा।
—————
(Udaipur Kiran) / Akhilanand Mishra
