Assam

पूर्व गारो उग्रवादी अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार

ईस्ट गारो हिल्स (मेघालय), 03 फरवरी (Udaipur Kiran) । अचिक नेशनल वॉलंटियर्स काउंसिल (विभाजित गुट) के पूर्व उग्रवादी को ईस्ट गारो हिल्स में पुलिस ने एक विशेष अभियान के दौरान गिरफ्तार किया और उसके पास से एक अवैध पिस्तौल बरामद की गई।

ईस्ट गारो हिल्स के पुलिस प्रमुख एसए रिन्जाह ने आज बताया कि अवैध हथियार और गोला-बारूद की मौजूदगी की पुख्ता सूचना के आधार पर यह अभियान चलाया गया था।

इस दौरान पुलिस ने रोंगजेंग थाना क्षेत्र के सिलचंगगिट्टिम गांव के 44 वर्षीय पूर्व उग्रवादी मेक्सबल के मराक उर्फ मेनिल की पहचान की, जिसके पास अवैध हथियार था। उसे बारिंगग्रे चाम्बिलडाम से पकड़ा गया और उसके पास से एक 7.65 एमएम की चीन निर्मित पिस्तौल बरामद हुई।

प्रारंभिक पूछताछ में उसने बताया कि वह 2008 में एएनवीसी-बी उग्रवादी समूह में शामिल हुआ था और 2015 में शांति समझौते के दौरान आत्मसमर्पण कर दिया था।

बीते एक सप्ताह में ईस्ट गारो हिल्स में यह दूसरी बार हथियार बरामद हुए हैं। कुछ दिन पहले, रोंगजेंग में जंगल के ठिकाने से जीएनएलए गुट के सैकड़ों जिंदा एके कारतूस और मोर्टार के गोले बरामद किए गए थे।

(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश

Most Popular

To Top