
रायपुर, 19 मार्च (Udaipur Kiran) । प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की न्यायिक रिमांड पर रायपुर जेल में बंद छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित 2161 करोड़ के शराब घोटाला मामले में पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा से आर्थिक अपराध अन्वेषण शाखा की टीम ने बुधवार को सेंट्रल जेल में जाकर पूछताछ की। विशेष कोर्ट की अनुमति के बाद ईओडब्ल्यू अधिकारियों द्वारा लखमा से पूछताछ 20 मार्च तक चलेगी। इस जांच में दो डीएसपी और इंस्पेक्टर स्तर के अधिकारी शामिल हैं।
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार आज सुबह उप पुलिस अधीक्षक और इंस्पेक्टर स्तर के दो अधिकारियों की टीम रायपुर सेंट्रल जेल पहुंची। जहां वे लखमा से इस घोटाले के पैसों के नक्सल कनेक्शन समेत अनेक मुद्दों पर सवाल जवाब किया। जांच के दौरान जानकारी मिली है कि आबकारी घोटाले से जुड़े पैसे का कुछ हिस्सा नक्सलियों तक भी पहुंचा है।
उल्लेखनीय है कि शराब घोटाले मामले में ईडी ने 15 जनवरी को कवासी लखमा को गिरफ्तार किया था। इससे पहले उनसे 2 बार ईडी दफ्तर बुलाकर पूछताछ की गई थी। गिरफ्तारी के 7 दिन बाद पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा को पहले ईडी ने 7 दिन रिमांड में लेकर पूछताछ की थी। उसके बाद 21 जनवरी से 4 फरवरी तक लखमा को 14 दिन के न्यायिक रिमांड पर भेजा गया था।
(Udaipur Kiran) / केशव केदारनाथ शर्मा
