फरीदाबाद, 17 नवंबर (Udaipur Kiran) । नशा मुक्त हरियाणा-नशा मुक्त भारत के तहत कार्रवाई करते हुए फरीदाबाद यूनिट ने 3 लाख कीमत की 1499 नशीले कफ सिरप (कोडीन) बरामद करने में बड़ी सफलता हासिल की है। हरियाणा एनसीबी फरीदाबाद यूनिट प्रभारी निरीक्षक मनोज सांगवान ने रविवार को बताया कि खुफिया ड्यूटी के संबंध में यूनिट फिरोजपुर झिरका गांव बिंवा बस अड्डा पर मौजूद थी। मुखबिर ने टीम को सूचना दी कि मुश्ताक अहमद निवासी गांव बींवा नूंह नशीले कफ सिरप बेचता है और अपने घर मे बहुत ज्यादा मात्रा में नशीले कफ सिरप का जखीरा रखें हुए है।
अगर रेड की जाए तो नशीले कफ सिरप सहित काबू आ सकते हैं। तुरंत हरियाणा एनसीबी यूनिट की टीम हरकत में आई और गांव के मौजिज लोगों को साथ लेकर आरोपी के घर पर रेड की गई तो उसके घर से करीब 13 पेटी, जिसमें 1499 नशीले कफ सिरप बरामद किए। जिसके संबंध में थाना फिरोजपुर झिरका, नूंह में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज किया गया। हरियाणा एनसीबी यूनिट प्रभारी ने बताया कि आरोपी स्वास्थ्य विभाग से रिटायर है और काफी समय से नशीले कफ सिरप बेचता था।
जो आरोपी को रिमांड पर लेकर पूछताछ कर मुख्य सप्लायर के बारे में पता लगाकर जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाएगा साथ ही अन्य आरोपियों को भी जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा। यूनिट प्रभारी निरीक्षक मनोज सांगवान ने बताया कि जहां से भी यह नशीला पदार्थ खरीद कर लाया था और जहां सप्लाई करना था, उन्हें किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा। उसके लिए भी एक पुलिस टीम तैयार की गई है, जल्दी ही विक्रेता को काबू कर सलाखों के पीछे भेजा जाएगा।
(Udaipur Kiran) / -मनोज तोमर