CRIME

विहिप के पूर्व जिलाध्यक्ष को गाेली मारी, पुलिस ने कई संदिग्धों को उठाया

घायल भाजपा नेता

जालौन, 13 जुलाई (Udaipur Kiran) । जालौन के उरई कोतवाली क्षेत्र में बीती रात विहिप नेता को गोली मारी गई थी। शनिवार को परिजनों की तहरीर पर चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस घटना के खुलासे के लिए सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है।

विहिप के पूर्व जिलाध्यक्ष भास्कर अवस्थी अपनी पत्नी साधना अवस्थी के साथ स्कूटी में बैठकर बाजार से घर जा रहे थे। शुक्रवार को जल निगम आफिस की मोड़ पर नकाबपोश बाइक सवारों ने उन्हें गोली मार दी थी। गंभीर रूप से घायल अवस्था में मुहल्ले के लोगों ने उन्हें जिला अस्पताल पहुंचाया था। गोली कंधे में लगी होने के कारण उन्हें मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया।

घटना के बाद भास्कर अवस्थी की पत्नी साधना अवस्थी की तहरीर पर पुलिस ने नगर के ही संजीव थापक, उनके पुत्र सूर्यांश व चंद्रांश थापक के साथ एक अज्ञात पर मुकदमा दर्ज किया है। साधना का कहना है कि संजीव थापक ने ही उनके पति की हत्या के इरादे से गोली चलवाई है। पटेल नगर बंबी रोड पर गोलीकांड के बाद पुलिस अधीक्षक डा. ईरज राजा ने घटना के राजफाश के लिए तीन टीमों का गठन किया है। कोतवाली पुलिस ने जांच टीमों के साथ बंबी रोड, आंबेडकर चौराहा, कालपी बस स्टैंड, पटेल तिराहा, दलगंजन तिराहा के आसपास लगे 70 से अधिक कैमरों की फुटेज देखी। जिससे कि आरोपितों की पहचान हो सके। फिलहाल पुलिस ने पूछताछ के लिए कई संदिग्धों को हिरासत में लिया है।

(Udaipur Kiran) / विशाल कुमार वर्मा / दीपक वरुण / राजेश

Most Popular

To Top