– दो करोड़ की रंगदारी मांगने के मामले में अदालत ने जारी किए थे गैर जमानती वारंट
गाजियाबाद, 25 अगस्त (Udaipur Kiran) । मसूरी पुलिस ने रविवार को धौलाना के पूर्व विधायक असलम चौधरी को गिरफ्तार कर लिया है। रंगदारी मांगने के मामले में अदालत ने हाल ही में उनके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किए थे। मामले की सुनवाई एमपी-एमएलए अदालत में चल रही थी। असलम चौधरी बसपा से विधायक निर्वाचित हुए थे। बाद में वह समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए थे। पिछला विधानसभा चुनाव वह समाजवादी पार्टी से लड़े थे।
उन पर आरोप है कि 7 सितंबर 2022 को उन्होंने अपने साथियों के साथ फर्जी एग्रीमेंट के जरिए करोड़ों की जमीन कब्जाने की कोशिश की। आरोप है कि जमीन के मालिक आदिल रजा से इस कब्जे को छोड़ने के बदले 2 करोड़ रुपये की मांग की गई थी। 3 सितंबर 2023 को पुलिस कमिश्नर ने मामले का संज्ञान लिया और इस बारे में रिपोर्ट दर्ज करवाई जिसके आधार पर पुलिस ने चार्जशीट दाखिल की और कोर्ट ने असलम चौधरी और उनके साथियों के खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी कर दिया। इसके बाद से पुलिस असलम चौधरी की तलाश कर रही थी।
मसूरी थाना पुलिस ने उनकी गिरफ्तारी उत्तराखंड के रुड़की इलाके से की है। उन्हें सोमवार को स्थानीय अदालत में पेश किया जाएगा।
—————
(Udaipur Kiran) / फरमान अली / प्रभात मिश्रा