WORLD

नेपाल : पोखरा पुलिस की हिरासत में पूर्व उप प्रधानमंत्री रवि लामिछाने को पूछताछ के लिए भैरहवा लाया गया 

पुलिस हिरासत में पूर्व गृहमंत्री रवि लामिछाने

काठमांडू, 12 नवंबर (Udaipur Kiran) । सहकारी घोटाला में पिछले 25 दिनों से पोखरा पुलिस की हिरासत में चल रहे पूर्व उप प्रधानमंत्री रवि लामिछाने को मंगलवार सुबह एक अन्य सहकारी घोटाला में पूछताछ के लिए भैरहवा लाया गया है। जिला अदालत में सरकारी वकील के सामने रवि लामिछाने का बयान दर्ज कराया जा रहा है।

भैरहवा पुलिस की डीएसपी लक्ष्मी खनाल ने बताया कि बुटवल जिले के सुप्रीम सहकारी बैंक घोटाला में वारंट जारी होने के बाद उन्हें पूछताछ के लिए लाया गया है। खनाल ने बताया कि सुबह करीब साढ़े ग्यारह बजे भैरहवा विमानस्थल पर पहुंचे लामिछाने को सीधे जिला सरकारी वकील के दफ्तर में ले जाकर बयान लेना शुरू कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि पोखरा विमानस्थल और सरकारी वकील के दफ्तर तथा जिला अदालत परिसर के आसपास बड़े पैमाने पर सुरक्षाबलों की तैनाती की गई है। साथ ही जिला अदालत और सरकारी वकील के दफ्तर सहित जिला पुलिस मुख्यालय और जिला प्रशासन कार्यालय के आसपास निषेधाज्ञा जारी कर दी गई है।

इसी बीच रवि लामिछाने की पार्टी के नेता कार्यकर्ता पोखरा और भैरहवा दोनों ही स्थानों पर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। इस कारण उन्हें पोखरा से भैरहवा लाने के लिए सुबह 5 बजे ही पोखरा विमानस्थल पर पहुंचा दिया गया था, ताकि कोई अवरोध न हो पाए। रवि के भैरहवा आने को लेकर यहां भी सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई है।

———————————————————————————

(Udaipur Kiran) / पंकज दास

Most Popular

To Top