Jammu & Kashmir

पूर्व डिप्टी मेयर ने लोगों की समस्याएं सुनी

पूर्व डिप्टी मेयर ने लोगों की समस्याएं सुनी

जम्मू, 12 जुलाई (Udaipur Kiran) । जम्मू के पूर्व डिप्टी मेयर एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता बलदेव सिंह बलोरिया ने आर एस पुरा-जम्मू साउथ विधानसभा के क्षेत्र वार्ड 22 शास्त्री नगर एवं गांधी नगर में लोगों को खराब सड़क, सफाई व्यवस्था, पार्क के खरखाव व अन्य विकास संबंधित से आ रही समस्याओं को लेकर दौरा किया। इस दौरे के दौरान स्माल प्लाट वेलफेयर एसोसिएशन गांधी नगर के प्रतिनिधिमंडल ने पूर्व डिप्टी मेयर बलोरिया को गांधी नगर एवं शास्त्री नगर में छूटे विकास कार्य एवं पार्क के रखरखाव को लेकर ज्ञापन भी सौंपा।

इस मौके पर बलोरिया ने कहा कि स्माल प्लाट वेलफेयर एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल ने उन्हें क्षेत्र का दौरा करने को लेकर विशेष अनुरोध किया था। बलोरिया ने कहा कि दौरे के दौरान कई चीजें सामने आयी और स्थानीय निवासियों से उपयोगी चर्चा हुई। बलोरिया ने एसोसिएशन के सदस्यों को आश्वस्त किया कि पार्क में पानी के लिए पाइप बिछाना के साथ स्प्रिंकलर फव्वारा की स्थापना के लिए जम्मू से सांसद जुगल किशोर शर्मा के ध्यान में लाया जाएगा ताकि छूटे विकास कार्यों को चरणबद्ध तरीके से हल किया जाए।

स्थानीय निवासियों ने पूर्व डिप्टी मेयर जम्मू को अवगत करवाया कि क्षेत्र में कुछ सड़क और नाली की हालत दयनीय है और इसका जल्द ही समाधान किया जाये। इसके अतिरिक्त, उन्होंने कहा कि संबंधित विभाग के अधिकारियों के ध्यान में लेकर वार्ड के भीतर समग्र कनेक्टिविटी में सुधार के लिए व्यापक सड़क कार्य किए जाएंगे। उन्होंने स्थानीय निवासियों को आश्वासन दिया कि उनकी सभी शिकायतों का समाधान किया जाएगा और उन्हें बेहतर बुनियादी सेवाएं प्रदान की जाएंगी। उन्होंने आगे कहा कि इलाके में वर्तमान में अपर्याप्त स्वच्छता सुविधाएं हैं, जिन पर तत्काल ध्यान देने की आवश्यकता है। बलोरिया ने वार्ड 22 शास्त्री नगर में चरमराई सफाई व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए निगम के अधिकारियों को क्षेत्र की सफाई व्यवस्था सही ढंग से करने की हिदायत दी ताकि निवासियों को साफ और स्वच्छ सुविधाएं मिल सकें। इस मौके पर एसोसिएशन के अध्यक्ष सुरजीत सिंह सोढ़ी, शिवपाल शर्मा, ज्योति शर्मा, अमित शर्मा, खुशदेव सिंह, सुशील कुमार, दर्शन कुमार एवं गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।

(Udaipur Kiran) / राहुल शर्मा / बलवान सिंह

Most Popular

To Top