जम्मू, 26 अगस्त (Udaipur Kiran) । वरिष्ठ भाजपा नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री कविन्द्र गुप्ता ने लद्दाख में पांच नए जिले बनाने के मोदी सरकार के फैसले की सराहना की है और इसे ऐतिहासिक कदम बताया है।
उन्होंने कहा कि इससे विकास में तेजी आएगी और शासन व्यवस्था में सुधार आएगा। गुप्ता ने इस बात पर जोर दिया कि यह पहल भाजपा की समान विकास के प्रति प्रतिबद्धता का प्रमाण है जो कांग्रेस के सत्ता में रहने के दौरान उपेक्षा के रिकॉर्ड से अलग है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में लद्दाख ने बुनियादी ढांचे में सुधार और सड़क नेटवर्क के विस्तार सहित महत्वपूर्ण विकास का अनुभव किया है।
उन्होंने आगे आश्वासन दिया कि नए जिले प्रशासनिक दक्षता लाएंगे, सरकारी सेवाओं तक पहुंच में सुधार करेंगे और स्थानीय विकास को बढ़ावा देंगे।
(Udaipur Kiran) / राहुल शर्मा / बलवान सिंह