Sports

पूर्व क्रिकेट कप्तान अजहरुद्दीन को झटका, उप्पल स्टेडियम से उनके नाम का स्टैंड हटाने के आदेश

अजहरुद्दीन

हैदराबाद, 19 अप्रैल( हि.स.)। हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन (एचसीए) ने टीम इंडिया के पूर्व कप्तान अजहरुद्दीन को बड़ा झटका दिया है। लोकपाल न्यायमूर्ति ईश्वरैया के आदेश पर एसोसिएशन ने शनिवार को हैदराबाद स्थित उप्पल स्टेडियम के उत्तरी स्टैंड से अजहरुद्दीन का नाम हटाने का निर्देश दिया है। लोकपाल ने जांच के दौरान पाया कि अज़हर ने हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष रहते हुए खुद के नाम का स्टैंड घोषित करने का एकतरफा फैसला लिया था।

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन और हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन के पूर्व अधिकारियों के खिलाफ 2023 में भ्रष्टाचार का मामला दर्ज किया गया था। एसोसिएशन के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुनील कांते बोस की शिकायत के आधार पर एचसीए के पूर्व अध्यक्ष अजहरुद्दीन और अन्य पूर्व पदाधिकारियों के खिलाफ उप्पल पुलिस स्टेशन में आईपीसी की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया था। हैदराबाद पुलिस ने अपनी प्राथमिक जांच में पाया कि इन सभी ने एसोसिएशन के धन का दुरुपयोग किया था। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और कांग्रेस नेता मोहम्मद अजहरुद्दीन हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन में कथित वित्तीय अनियमितताओं से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के सामने पेश हुए थे।

मामला दर्ज होने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान ने कहा था कि उनके खिलाफ आरोप झूठे और साजिश के तहत लगाए गए थे।

———————————————–

(Udaipur Kiran) / नागराज राव

Most Popular

To Top