हावड़ा, 03 दिसंबर (Udaipur Kiran) । पूर्व माकपा सांसद स्वदेश चक्रवर्ती का सोमवार रात निधन हो गया। मृत्यु के समय उनकी उम्र 83 वर्ष थी। मंगलवार सुबह दिवंगत नेता को अंतिम श्रद्धांजलि दी गई। वामपंथी नेताओं के अलावा राज्य के मंत्री अरूप रॉय तथा भाजपा नेता रथिन चक्रवर्ती ने सभी राजनीतिक मतभेदों को दरकिनार करते हुए दिवंगत सांसद को अंतिम श्रद्धांजलि दी।
दिवंगत सांसद का पार्थिव शरीर मंगलवार सुबह 10 बजे बाली स्थित उनके आवास से जिला पार्टी कार्यालय लाया गया। वहां हावड़ा नगर पालिका के पूर्व मेयर, प्रसिद्ध होम्योपैथी डॉक्टर और भाजपा नेता रथिन चक्रवर्ती उन्हें श्रद्धांजलि देने पहुंचे।
सूत्रों के अनुसार, सुबह से ही माकपा के कई नेता और कार्यकर्ता पूर्व सांसद को श्रद्धांजलि देने पहुंचे। राज्य के मंत्री अरूप रॉय भी पूर्व माकपा सांसद के आवास पर पहुंचे। उन्होंने कहा कि भले ही वह एक अलग राजनीतिक पार्टी से थे लेकिन वह एक अनुभवी राजनेता एवं एक कुशल संगठक थे। उन्होंने हावड़ा के विकास में प्रमुख भूमिका निभाई। हम सब उनके निधन से दुखी हैं।
स्वदेश चक्रवर्ती का जन्म 1943 में बांग्लादेश के खुलना में हुआ था। वे 1961 में छात्र आंदोलन के माध्यम से माकपा में शामिल हो गए। स्वदेश चक्रवर्ती दो बार सांसद बने। एक समय था जब हावड़ा के जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक तथा अन्य प्रशासनिक अधिकारी कोई भी महत्वपूर्ण निर्णय लेते समय स्वदेश चक्रवर्ती से सलाह लेते थे। यहां तक कि उन्हें ‘हावड़ा की ज्योति बसु’ कहा जाता था।
—————
(Udaipur Kiran) / गंगा