Uttar Pradesh

मिनी सदन में तोड़फोड़ और महापौर से अभद्रता मामले में पूर्व पार्षदों को मिली जमानत

—एक-एक लाख रुपए की दो जमानतें एवं बंधपत्र देने पर रिहा करने का आदेश

वाराणसी,19 मार्च (Udaipur Kiran) । नगर निगम की मिनी सदन की बैठक के दौरान महापौर से अभद्रता,सदन में हंगामा व तोड़फोड़ मामले में आरोपित पूर्व पार्षदों (तत्कालीन पार्षदों) को न्यायालय से बड़ी राहत मिली है। बुधवार को फास्ट ट्रैक कोर्ट (द्वितीय) सुनील कुमार की अदालत ने पूर्व सभासद प्रशांत सिंह उर्फ पिंकू, कमल पटेल, सीताराम केशरी, रियाजउद्दीन, मो. सलीम, अफजाल अंसारी व मनोज यादव को एक-एक लाख रुपए की दो जमानतें एवं बंधपत्र देने पर रिहा करने का आदेश दिया। अदालत में बचाव पक्ष की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता अनुज यादव, नरेश यादव, रवि तिवारी व कृष्णा यादव ईलू ने पक्ष रखा।

अभियोजन पक्ष के अनुसार तत्कालीन उप नेता सदन (भाजपा) राजेश कुमार जायसवाल ने 24 मार्च 2018 को कैंट थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई थी। आरोप था कि 24 मार्च 2018 को कार्यकारिणी समिति के 12 सदस्यों के निर्वाचन के लिये पूर्वाह्न 11 बजे सांस्कृतिक संकुल भवन, चौकाघाट में बैठक आहूत की गयी थी। बैठक की कार्यवाही के दौरान नरसिंह दास, पार्षद दशाश्वमेघ वार्ड ने रोहित जायसवाल वार्ड नवापुरा की पत्नी पूजा जायसवाल के निधन पर एक शोक प्रस्ताव लाते हुए बैठक को स्थगित करने की मांग की। जिस पर शोक सभा कर बैठक को किसी अन्य दिन के लिए रखने की बात कही गयी। इसी बीच सदन के अन्दर तत्कालीन पार्षद सीताराम केशरी, प्रशान्त सिंह व अजीत सिंह ने कार्यकारिणी समिति के सदस्यों का चुनाव आज ही कराने की बात कही । बैठक के दौरान प्रशान्त सिंह उर्फ पिंकू, अविनाश यादव (विक्की) पार्षद के देवर, कमल पटेल, सीताराम केशरी, अंकित यादव, भैयालाल यादव, अवनीश यादव, बबलू शाह, सुनील यादव, अरसद लड्डू पूर्व पार्षद व अन्य 10 लोगों ने अध्यक्षासन पर चढ़कर महापौर के विरुद्ध नारेबाजी करते हुए टेबुल, कुर्सी उलट दिया और सदन के अन्दर की कुर्सियों को पटक कर तोड़ दिया । जिससे सरकारी सम्पत्ति की क्षति पहुंचने के साथ- साथ सदन व महापौर की गरिमा को ठेस पहुंचा। इस मामले में सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था।

—————

(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी

Most Popular

To Top