नई दिल्ली, 25 मार्च (Udaipur Kiran) । दिल्ली हाई कोर्ट में एक याचिका दायर कर दिल्ली कीपूर्व मुख्यमंत्री आतिशी मार्लेना के दिल्ली विधानसभा चुनाव में निर्वाचन को चुनौतीदी गई है। जस्टिस ज्योति सिंह की बेंच इसयाचिका पर कल यानि 26 मार्च को सुनवाई करेगा।
याचिका कमलजीत सिंह दुग्गल और आयुष राणा ने दायर कीहै। याचिका में आतिशी को कालकाजी विधानसभा सीट से निर्वाचन को चुनौती दी गई है। याचिका में कहा गया है कि विधानसभा चुनाव के दौरान आतिशी मार्लेना और उनके चुनाव प्रतिनिधि ने भ्रष्ट आचरण का इस्तेमाल किया।
आतिशी नेभाजपा उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी को 3521 मतों के अंतर से हराया था। आतिशी को कुल 52154 वोट मिले थे जबकि बिधूड़ी को 48633 वोट मिले थे। कांग्रेस की उम्मीदवार अलका लांबा तीसरे नंबर रहीं और उन्हें केवल 4392 वोट मिले थे।
(Udaipur Kiran) /संजय
—————
(Udaipur Kiran) / प्रभात मिश्रा
