Uttar Pradesh

सपा के गढ़ में पूर्व मुख्यमंत्री की होगी दो जनसभा, सोमवार को कुंदरकी आएंगे अखिलेश यादव

सपा सुप्रीमो व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव

मंडल की मुरादाबाद, संभल, रामपुर लोकसभा और मुरादाबाद जनपद की 5 विधानसभा सीटें सपा के कब्जे में

मुरादाबाद, 10 नवम्बर (Udaipur Kiran) । जिले की कुंदरकी विधानसभा में हो रहे उपनिर्वाचन में समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार पूर्व विधायक हाजी रिजवान के पक्ष में 11 नवम्बर और 17 नवम्बर को सपा सुप्रीमो व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव जनसभा करने मुरादाबाद आएंगे। सपा जिलाध्यक्ष जयवीर सिंह यादव ने रविवार को बताया कि 11 नवम्बर की जनसभा कुंदरकी में ब्रेड फैक्टरी के पास होगी और 17 नवम्बर की जनसभा के लिए अभी स्थान तय नही हुआ हैं।

समाजवादी पार्टी हर स्थिति में कुंदरकी सीट को अपने कब्जे में रखना चाहती है। वर्ष 2012 से कुंदरकी सीट पर सपा की साइकिल दौड़ रही है। 2012 और 2017 में हाजी रिजवान और 2022 में जियाउर्ररहमान बर्क कुंदरकी से जीते। 2024 में जियाउर्ररहमान बर्क संभल लोकसभा से सांसद चुने जाने के बाद उन्होंने कुंदरकी से इस्तीफा दे दिया था। जिस पर उपनिर्वाचन के तहत 20 नवम्बर को मतदान होना है। वैसे भी पश्चिमी उप्र में मुरादाबाद को समाजवादी पार्टी का गढ़ माना जाता है। मुरादाबाद मंडल की छह लोकसभा सीटों में से तीन सीटें सपा के कब्जे में है। जबकि एक-एक सीट भाजपा, रालोद और आजाद समाज पार्टी के पास है। मुरादाबाद जिले की छह विधानसभा सीटों में सपा के पास 5 सीटें है ओर एक भाजपा के पास है। ऐसे में सपा के जनप्रतिनिधि और पदाधिकारी पूर्व मुख्यमंत्री की जनसभा को सफल बनाने के लिए जुटे हुए हैं।

सपा जिलाध्यक्ष ने बताया कि सोमवार सुबह 11 बजे अखिलेश यादव लखनऊ के अमौसी एअरपोर्ट से प्राइवेट वायुयान से उड़ान भरेंगे और सुबह 11 बजकर 50 मिनट पर बरेली एअरपोर्ट पर पहुंचेंगे। यहां से 10 मिनट बाद प्राइवेट हेलीकाप्टर से दोपहर 12 बजकर 30 मिनट पर मुरादाबाद में मुरादाबाद-कुंदरकी मार्ग स्थित ग्राम कनक दोयम में जनसभा को संबोधित करेंगे। जनसभा के बाद दोपहर 2 बजे हेलीकाप्टर से बरेली एअरपोर्ट के लिए रवाना हो जाएंगे। दोपहर 2 बजकर 40 मिनट पर बरेली पहुंचकर वहां से निजी विमान से लखनऊ के लिए प्रस्थान करेंगे। सपा जिलाध्यक्ष जयवीर सिंह यादव ने बताया कि मुरादाबाद में जनसभा की सभी तैयारियां पूरी हो गई है।

(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जयसवाल

Most Popular

To Top