HEADLINES

हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला का निधन

फोटो नंबर-01: पूर्व सीएम ओमप्रकाश चौटाला। फाइल फोटो

गुरुग्राम, 20 दिसंबर (Udaipur Kiran) । हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री एवं इंडियन नेशनल लाेकदल (इनेलो) सुप्रीमो ओमप्रकाश चौटाला का शुक्रवार को 93 साल की उम्र में निधन हो गया। घर में तबियत बिगड़ने पर उन्हें तुरंत गुरुग्राम के मेदांता मेडिसिटी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टराें ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। उनके निधन से राजनीतिक, सामाजिक क्षेत्र में शोक की लहर फैल गई। उन्हें श्रद्धांजलि देने के लोग एंबियंस मॉल के पीछे स्थित उनके आवास पर पहुंचने लगे हैं।

भारत के उप-प्रधानमंत्री रहे चौधरी देवीलाल के राजनीतिक वारिस ओमप्रकाश चौटाला अपने पीछे भरा-पूरा परिवार छोड़ गए हैं। ओमप्रकाश चौटाला चार बार हरियाणा के मुख्यमंत्री रहे। पहली बार उन्होंने दो दिसंबर 1989 को मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी। उनथा यह कार्यकाल 171 दिनों का रहा। वे 12 जुलाई 1990 को फिर से हरियाणा के मुख्यमंत्री बने। इस बार मात्र पांच दिन ही वे इस पद पर रहे। अगले साल यानी 12 जुलाई 1991 को एक बार फिर उन्हाेंने मुख्यमंत्री पद संभाला। उनका यह कार्यकाल मात्र 15 दिन का रहा।

वर्ष 1991 के बाद वे लंबे समय यानी आठ साल तक मुख्यमंत्री की कुर्सी से दूर रहे। 24 जुलाई 1999 को एक बार फिर वे सत्ता में वापसी की और दो मार्च 2000 तक मुख्यमंत्री रहे। ओमप्रकाश चौटाला तीन बार तो थोड़े-थोड़े कार्यकाल के लिए मुख्यमंत्री रहे, लेकिन वर्ष 2000 में जब उन्हाेंने मुख्यमंत्री का पद संभाला तो पूरे पांच साल (2005) तक कुर्सी पर काबिज रहे।

(Udaipur Kiran) हरियाणा

Most Popular

To Top