Madhya Pradesh

प्रदेश सरकार के कर्ज पर छिड़ी सियासत, पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सवाल उठाए- आखिर यह पैसा कहां जा रहा है?

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सवाल उठाए

भोपाल, 1 मार्च (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश सरकार इस सप्ताह 6 हजार करोड़ रुपये का कर्ज लेने जा रही है। लोन के लिए आरबीआई को पत्र लिखा गया है। 4 मार्च को लोन लेने के लिए सरकार गजट नोटिफिकेशन जारी करेगी। सरकार के कर्ज लेने पर सियासत छिड़ गई है। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सवाल उठाते हुए पूछा है कि आखिर यह पैसा कहां जा रहा है? उन्होंने छिंदवाड़ा और पांढुर्णा की जनता से भेदभाव करने के आरोप भी लगाए हैं।

कमलनाथ ने शनिवार काे अपने साेशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पाेस्ट कर लिखा छिंदवाड़ा में ट्रिपल इंजन की सरकार चल रही है लेकिन सच्चाई यह है कि जनता को पेट्रोल ही नहीं मिल पा रहा। प्रदेश सरकार तक़रीबन हर महीने 5000 करोड़ रुपये कर्ज़ लेती है, लेकिन आख़िर कर्ज़ का यह पैसा विकास योजनाओं में ख़र्च नहीं हो रहा है तो कहाँ जा रहा है? पूर्व सीएम ने आराेप लगाते हुए आगे कहा कि छिंदवाड़ा और पांढुर्णा की जनता के साथ हर स्तर पर भेदभाव किया जा रहा है और जानबूझकर क्षेत्र को विकास योजनाओं से दूर किया जा रहा है। प्रदेश सरकार करोड़ों रुपया इवेंट पर ख़र्च कर रही है, लेकिन विकास योजनाओं, नौजवानों को रोज़गार देने, किसानों को फ़सल का उचित मूल्य देने और महिलाओं को सुरक्षा देने पर कोई ख़र्च नहीं किया जा रहा है। भाजपा की सरकार कर्ज़ लेकर घी पीने के सिद्धांत पर चल रही है और जनता से पूरी तरह मुँह मोड़ लिया है।

—————

(Udaipur Kiran) / नेहा पांडे

Most Popular

To Top