गोपेश्वर, 17 दिसंबर (Udaipur Kiran) । चमोली जिले के पोखरी में आयोजित हिमवंत कवि चन्द्र कुंवर बर्त्वाल खादी ग्रामोद्योग मेले के तीसरे दिन पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे। इस दौरान मेला कमेटी और विधायक लखपत बुटोला ने उनका जोरदार स्वागत किया।विधायक बुटोला ने कहा कि कांग्रेस की आवाज पर सरकार ने पंचायतों में ग्राम प्रधानों को प्रशासक बनाया है और मेला पोखरी की स्वाभिमान का प्रतीक है। साथ ही, उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के कार्यों की सराहना की, जो आज भी जनता के बीच असरदार हैं।पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने हिमवंत कवि चन्द्र कुंवर बर्त्वाल की साहित्यिक योगदान की सराहना करते हुए कहा कि उनके काम ने उत्तराखंड की पहचान को मजबूती दी है। रावत ने स्थानीय उत्पादकों को पहचान दिलाने के लिए किए गए अपने कार्यों का जिक्र किया और मोटे अनाजों के उत्पादन और स्थानीय स्वरोजगार के लिए की गई योजनाओं को याद किया। उन्होंने महिलाओं की सामाजिक और आर्थिक स्थिति सुधारने के लिए भी कई पहल करने का वादा किया।इस अवसर पर रंगोली प्रतियोगिता भी आयोजित की गई, जिसमें विभिन्न विद्यालयों ने भाग लिया। टैगोर इन्टर कालेज विनायक को प्रथम स्थान मिला, जबकि जूनियर हाईस्कूल बल्ली खन्नी ने द्वितीय और शिवांगी हाईस्कूल तथा सरस्वती शिशु विद्या मंदिर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।कार्यक्रम में विधायक लखपत बुटोला, अधिशासी अधिकारी बीना नेगी, कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष बीरेंद्र रावत, और क्षेत्र पंचायत प्रशासक प्रीति भंडारी सहित कई प्रमुख लोग मौजूद थे। मंच संचालन उपेन्द्र सती ने किया।
(Udaipur Kiran) / जगदीश पोखरियाल