RAJASTHAN

पूर्व मुख्यमंत्री गहलोत ने ईडी के अधिकारियों को याद दिलाई जनता के प्रति जवाबदेही

पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक गहलोत

जयपुर, 28 अगस्त (Udaipur Kiran) । पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बुधवार को प्रवर्तन निदेशालय की कार्रवाई को कटघरे में खड़ा किया। उन्होंने ईडी के अधिकारियों को अपने कर्तव्य और जवाबदेही की भी याद दिलाई। सोशल मीडिया एक्स पर लिखी पोस्ट में गहलोत ने केन्द्र सरकार पर ईडी के दुरुपयोग का आरोप भी लगाया।

पूर्व मुख्यमंत्री ने लिखा कि ईडी ने हमारी नेता सोनिया गांधी, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से लम्बी पूछताछ कर उनकी छवि खराब करने का प्रयास किया परन्तु ईमानदारी एवं सत्य के सामने ईडी को झुकना ही पड़ा। हेमंत सोरेन, संजय राउत, संजय सिंह, मनीष सिसोदिया और कविता राव समेत तमाम ऐसे विपक्षी राजनीतिक दलों के नेता हैं जिन्हें अदालत ने जमानत देते हुए ईडी को फटकार लगाई। कुछ नेताओं की तो गिरफ्तारी को अवैध बताया गया तो कुछ को जेल में रखने की मंशा को गलत माना गया और ईडी को निष्पक्षता से काम करने की हिदायत भी दी।

उन्होंने लिखा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि इन नेताओं को केवल जमानत के लिए भी सुप्रीम कोर्ट तक जाना पड़ा जबकि सुप्रीम कोर्ट का प्राथमिक काम जमानत देना नहीं है। यह दिखाता है कि कैसे केन्द्र की एनडीए सरकार ने ईडी का दुरुपयोग केवल विपक्षी नेताओं को जेल में डालकर राजनीतिक प्रक्रिया को बाधित करने एवं विपक्षी नेताओं की साख खराब करने के लिए किया है। ईडी के अधिकारियों को सोचना चाहिए कि उनकी जवाबदेही भारत के संविधान और उनकी सैलरी के लिए टैक्स देने वाली जनता के प्रति है या केवल भाजपा के नेताओं के प्रति है। देश में सरकारें तो आती-जाती रहेंगी पर इन प्रीमियर एजेंसियों को अपनी छवि का ख्याल रखना चाहिए।

—————

(Udaipur Kiran) / रोहित / संदीप

Most Popular

To Top