Uttrakhand

पूर्व मुख्यमंत्री भुवन चंद्र खंडूड़ी की ब्रेन सर्जरी सफल, मुख्यमंत्री धामी ने अस्पताल पहुंचकर जाना हाल

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मंगलवार को पूर्व मुख्यमंत्री बीसी खंडूड़ी का अस्पताल पहुंचकर स्वास्थ्य की जानकारी लेते ।

देहरादून, 14 जनवरी (Udaipur Kiran) । भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री मेजर जनरल (रि.) भुवन चंद्र खंडूड़ी की ब्रेन सर्जरी देहरादून के निजी अस्पताल में सफलतापूर्वक संपन्न हुई है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चिकित्सालय पहुंचकर खंडूड़ी का कुशलक्षेम जाना।

यह सर्जरी प्रसिद्ध न्यूरोसर्जन डॉ. महेश कुड़ियाल के नेतृत्व में उनकी विशेषज्ञ टीम की ओर से की गई। खंडूड़ी अब आईसीयू से बाहर आ गए हैं और तेजी से स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है।

विधानसभा अध्यक्ष और बीसी खंडूडी की पुत्री ऋतू खंडूडी भूषण और परिजनों की ओर से सभी शुभचिंतकों, समर्थकों और डॉक्टरों की टीम के प्रति आभार व्यक्त किया गया है। उन्होंने कहा कि डॉक्टरों का कहना है कि उनकी हालत स्थिर है और वे जल्द ही अस्पताल से डिस्चार्ज होकर घर लौट आएंगे।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सीएमआई चिकित्सालय पहुंचकर भुवन चंद्र खंडूड़ी के स्वास्थ्य की चिकित्सकों से जानकारी ली। मुख्यंमत्री ने कहा कि बाबा केदार से उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं।

—————

(Udaipur Kiran) / राजेश कुमार

Most Popular

To Top