HEADLINES

पूर्व ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने सपरिवार संसद भवन का किया दौरा

संसद भवन परिसर में पूर्व ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक और उनका परिवार

नई दिल्ली, 18 फरवरी (Udaipur Kiran) । यूनाइटेड किंगडम के पूर्व प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने मंगलवार को अपनी पत्नी अक्षता मूर्ति और बेटियों कृष्णा एवं अनुष्का के साथ संसद भवन का दौरा किया। राज्यसभा सदस्य सुधा मूर्ति भी उनके साथ थीं।

लोकसभा के महासचिव उत्पल कुमार सिंह ने सुनक और उनके परिवार का स्वागत किया।

अपने दौरे के दौरान सुनक परिवार ने संसद भवन परिसर का दौरा किया और इसकी वास्तुकला की भव्यता की प्रशंसा की। उन्होंने गैलरी, चैंबर, संविधान हॉल और संविधान सदन जैसे प्रमुख स्थलों का दौरा किया। यह दौरा सुनक के हाल के भारतीय कार्यक्रमों का हिस्सा है। कुछ दिन पहले 15 फरवरी को उन्होंने अपने परिवार के साथ आगरा में ताजमहल का दौरा किया था। सांसद सुधा मूर्ति पूर्व प्रधानमंत्री सुनक की सास हैं।

————-

(Udaipur Kiran) / सुशील कुमार

Most Popular

To Top